यंग इण्डिया बोल के प्रभारी आशीष चौबे ने ली प्रेसवार्ता, पोस्टर का हुआ विमोचन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
यंग इंडिया के बोल कॉन्सेप्ट युवा प्रवक्ताओ के लिए बड़ा मंच – आशीष चौबे
सारंगढ बिलाईगढ़ न्यूज/ आज दोपहर युवक कांग्रेस (प्रवक्ता), बिलासपुर संभाग प्रभारी आशिष चौबे ने यंग इंडिया बोल सीजन 3 के संदर्भ में सारंगढ़ वन विभाग विश्राम गृह में वरिष्ठ कांग्रेसियों और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ उक्त कार्यक्रम की पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम के पाम्पलेट का विमोचन किया, उनके साथ रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला महामंत्री गोल्डी नायक, विधानसभा यूथ कांग्रेस प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार युंका जिलाध्यक्ष ललित साहू तथा जिला और विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संभाग प्रभारी आशीष चौबे के विश्रामगृह पहुंचते ही युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ललित साहू, राजकमल अग्रवाल उपाध्यक्ष, जिला महासचिव विनोद भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, दुर्गेश पटेल, विधान सभा उपाध्यक्ष शाहजहां खान, विधानसभा महासचिव रामेश्वर चंद्रा, हर्ष यादव, रामसिंह ठाकुर, धनेश भारद्वाज ने पुष्पहार से उनका स्वागत किया। विनोद भारद्वाज ने आगंतुक संभाग प्रभारी जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी को कांग्रेस गमछा भेंट कर अभिवादन किया। संभाग प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप यंग इंडिया बोल का आयोजन किया जा रहा है जिससे जनमानस स्वतंत्र रूप से अपनी बात रख सके और प्रखर युवा वक्ताओ को बड़ा मंच मिल सके, कार्यक्रम के मार्गदर्शक प्रदेश प्रवक्ता आरियन शर्मा जी के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस वार्ता में शामिल पत्रकारों आगंतुक युवक कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस नेताओं जिला अध्यक्ष के साथ जिला और विधान सभा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा “यंग इंडिया बोल सीजन 3” के पांपलेट का आज यहां विमोचन होना है और प्रभारी उनके विषयों पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे आने वाले समय में यूथ कांग्रेस से प्रवक्ता तैयार होंगे और यह कांग्रेसी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। विधानसभा के प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार ने बताया कि जिस तरह से आज देश में भय भूख और भ्रष्टाचार की केंद्र सरकार विराजमान है, निरंतर जो बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने की जिम्मेदार है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इच्छा थी कि एक ऐसा मंच बनाया जाए जहाँ नागरिकों को अपनी बात पूरी स्वतंत्रता से रखने का अधिकार प्राप्त हो सके इसी तारतम्य में यंग इण्डिया के बोल की परिकल्पना की गई है जहाँ एक वेब साईट बनाया गया है जिसमें नागरिक अपनी बात वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। साथ ही युथ में से अच्छा व्यक्तव्य देने वालों को प्रभारी बनाकर प्रदेश स्तर तक बोलने का मौका दिए जाने की बात कही वहीं अभिषेक स्वर्णकार ने हिडनबर्ग के अडाणी ग्रुप के शेयर घोटाले के सम्बन्धी सवाल ससंद में राहुल गांधी को नहीं पूछने देने व इसकी जांच के लिए ससंदीय समिति बनाने की मांग भी नहीं स्वीकार करने की बात छत्तीसगढ़ के लगभग हर घर तक पहुंचाने व इस प्रश्न को प्रधानमंत्री से पोस्टकार्ड के माध्यम से पूछने के लिए अभियान चलाने की बात भी कही है। जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा आम आदमी डरा हुआ है चरम पर है करोड़ों युवा बेरोजगार हैं युवक कांग्रेस गांव गांव जाकर पोस्ट कार्ड वितरण कर पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी बातों को मोदी सरकार के समक्ष रखेगी और उनसे प्रश्न पूछेगी। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव विनोद भारद्वाज जी ने जिलाध्यक्ष और प्रभारी को यंग इंडिया बोल का बना हुआ मैं मंटो और साथ ही पेनिस स्टैंड तथा पत्रकार साथियों को पेन स्टैंड में मंटो भेंट कर उनका अभिवादन किया।उक्त कार्यक्रम में मीडिया से दीपक थवाईत, रामकिशोर दुबे, राजेश यादव, राहुल भारती, गोविंद बरेट, नरेश चौहान, धीरज बरेट, अरुण निषाद, मिलन महंत, योगेश कुर्रे, टार्जन महेश, समीप, मिथुन यादव, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे। यूथ कांग्रेस के प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने आगंतुक वरिष्ठ जन, पत्रकार साथी और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभार जताया।