यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा – गोल्डी नायक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
गांव, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट – कांग्रेस
शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा से जुड़ा जनता के भरोसे का बजट
न्यूज/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2023-24 मे प्रस्तुत किये गए पांचवे बजट को जिला कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण के महामंत्री एवं पूर्व प्रवक्ता गोल्डी नायक (संपादक सारंगढ़) ने ऐतिहासिक बजट करार दिया है। उन्होंने बजट की जमकर तारीफ की है उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, मजदूर किसान नौजवान, असहाय सहित सभी वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। टीवी स्क्रीन पर बजट की घोषणा के बाद रायपुर राजधानी हर जिले ब्लॉक शहर और कस्बे में बुजुर्ग युवा और महिलाओं के थिरकने पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाने मिठाइयां बांटने जैसे बजट का स्वागत भूपेश बघेल जी के जनहितैसी बजट को जनहितकारी प्रमाणित करता है। यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नायक जी ने कहा कि निराश्रितों बुजुर्गाे, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रू. से बढ़ाकर 500 रू करने, प्रदेश में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. करने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 5 हजार रू करने के साथ ही मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 7 हजार 500 रु., मितानिन बहनों को पूर्व से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 22 सौ रू. प्रति माह देने के साथ ही होमगार्ड के जवानों, कोटवार, ग्राम पटेल, मिड डे मील के रसोइयों के मानदेय में वृद्धि कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता का एक और अध्याय लिखा है। इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को 25 हजार से बढाकर 50 हजार करने, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न शहरी अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 01 हजार करोड़ देने, शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना, नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने, 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने, चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना, पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक लोन लेने पर ब्याज अनुदान देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। जिला महामंत्री नायक ने कहा की शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रुपए देने जैसी घोषणाएं की गई हैं। इसके अलावा कृषि, सिंचाई, विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्रावधानों के जरिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को विकास की दर्जनों सौगातें दी हैं। उच्च शिक्षा से लेकर स्कूल शिक्षा और खासकर खेल परिसर जैसे निर्णय लेकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी अनूठा उदाहरण पेश किया है। बेमिसाल बजट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देते हुए गोल्डी नायक ने कहा कि अद्भुत विजन के साथ पेश किये गए बजट से प्रदेश की जनता में हर्ष की लहर है।