युवा कांग्रेस नेता प्रकाश तिवारी ने किसानों के हित में नौरंगपुर में अपेक्स बैंक खोलने की मांग
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, घोषणा और आश्वासन के बाद भी विलंब क्यों – प्रकाश तिवारी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवा कांग्रेस के महासचिव प्रकाश तिवारी ने लंबे समय से अपेक्स बैंक के सुविधाओं की मार झेल रहे किसान बंधुओं और ग्रामीणों के हित में आगे आकर नवरंगपुर जैसे ग्रामीण अंचलों में भी अपेक्स बैंक या फिर उसकी शाखा खोले जाने की मांग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर स्निद्धा तिवारी से की। ज्ञापन सौंपकर उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक के खुलने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक आने और हो रहे और सुविधाओं से निजात मिल सके। लंबे समय से जनप्रतिनिधि आम जनता और ग्रामीणों को आश्वासन कर रहे हैं प्रशासन केवल बैंकिंग समस्या को देखकर पहल की बात तो करता है मगर कोई खास पहल अब तक नहीं हो पाई है। प्रकाश तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, विक्की पटेल उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सचिव सरपंच संघ, राम सिंह ठाकुर पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, अंकित पटेल एनएसयूआई नेता प्रतिनिधिमंडल स्वरूप शामिल रहे। गोल्डी नायक ने जिलाधिकारी से कहा की शासन – प्रशासन के आश्वासन और जनप्रतिनिधियों की घोषणा के बाद भी प्रारंभिक कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो पाई है, सारंगढ़ के बड़े मुख्यालय कोसीर, नौरंगपुर, सालर जैसे दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों में अपेक्स बैंक या उसकी शाखा खुलने चाहिए इसके खुलने से ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों को भी बहुत से फायदे होंगे। इस दिशा में प्रशासन जल्द से जल्द ध्यान दें और उचित पहल तत्काल करें।