युवा कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष मो वसीम का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के युवा कांग्रेस संगठन ने अपने जिला पदाधिकारी युवा तुर्क नेता मोहम्मद वसीम जिला उपाध्यक्ष का जन्मदिन प्रांजल पब्लिक दिव्यांग स्कूल रेंजर पारा सारंगढ़ पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।
गौरतलब हो कि जिला युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष ललित साहू के निर्देश पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जन्मदिन शताब्दी दिवस को दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित कर और उन्हें स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान करने की मंशा से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जो निरंतर चल रहा है उसी तर्ज पर आज युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम (वार्ड क्रमांक 11 कमला नगर सारंगढ़) का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया और उन्हें समोसे मिठाई चॉकलेट वितरण की गई। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोल्डी नायक, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल सरपंच संघ सचिव, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी पत्रकार, राकेश जाटवर विधायक प्रतिनिधि, डेविड वर्मा, हेमंत जी, विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे, शाहजहां खान उपाध्यक्ष, विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव रामेश्वर चंद्रा, नवीन यादव, अलकाश मोहम्मद, राम सिंह ठाकुर पूर्व उपाध्यक्ष, धनेश भारद्वाज, छोटू खान, अरुण निषाद पत्रकार, मोहित सोनी, शैलेंद्र साहू, अमान खान, आता यादव आदि युवा कार्यकर्ता एवं प्रांजल पब्लिक दिव्यांग स्कूल के संचालिका हीरा देवी जी, शिक्षक स्टाफ और कई पालक भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।