युवा पुलिस अधिकारी विजय चौधरी के प्रभार लेते ही नशे के सौदागरों पर गिरी गाज
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
35 पाव प्लेन मदिरा शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
सारंगढ़ न्यूज़/ वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले मे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये गए हैं, जिनके निर्देशानुसार आज दिनाँक 25-06-2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला कि शत्रुघन साव सरिया भठली चौक तरफ़ से लुकापारा की ओर अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा शराब बिक्री हेतु मोटर सायकल से ले जा रहा है,
मुखबिर के बताये अनुसार उपरोक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम शत्रुघन साव पिता अंतरयामी साव उम्र 32वर्ष सा. लुकापारा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी होना बताया जो अपने कंधा मे रखें औरेंज एवं ग्रे कलर का बैग के बारे मे पूछताछ करने पर शराब रखना बताकर खोला जो बैग के अंदर देशी प्लेन मदिरा 35पाव जुमला 6.300लीटर जुमला 2800रूपये होना पाया l
उपरोक्त शराब एवं मोटर सायकल वाहन
हीरो H F डिलक्स क्रमांक CG 13AE 7397 कीमती करीबन 20000/-रूपये जुमला कीमती 22800/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया,आरोपी शत्रुघन साव को आब. एक्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है l
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी,
स. उ. नि. छोटेलाल सिदार, आर. राजकुमार साव, विमल किशोर जांगड़े, विक्कु सिँह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही