CHHATTISGARHSARANGARH

युवा मोर्चा के नेतृत्व में मैराथन दौड़ सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

शानदार रहा जिला स्तरीय प्रथम आयोजन

सारंगढ़ न्यूज़/आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भाजयुमो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के तत्वाधान में युवा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में युवक – युवतियों समेत लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए गढ़ चौक से अशोका पब्लिक स्कुल तक का मैराथन दौड़ पुर्ण किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नेतृत्व में व जिला भाजपा के संरक्षण और प्रदेश भाजपा के निर्देशन में कार्यक्रम बेहद सफल रहा। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के साथ सम्पुर्ण जिला भाजपा की टीम उपस्थित रही। मैराथन दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पामगढ़ के युवा धावक अनिल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 5100 की पुरूस्कार राशि प्राप्त की, वहीं शक्ति जिले से धावक ओम प्रकाश कलार ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 2100 की पुरूस्कार राशि प्राप्त किया इसके अलावा तृतीय स्थान पर सरसींवा से धावक किशन कोसरिया ने मेहनत कर अपना स्थान बनाया और 1100 की पुरूस्कार राशि अपने नाम की। चौथे व पांचवे नाम पर क्रमशः ललित साहु सरसींवा व अमित कुमार बिलाईगढ़ ने अपना परचम लहराया। सभी प्रतिभागियों को मैडल देकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सारंगढ़ गढ़ चौक में किया गया जहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद, भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दिन दयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को तिलक लगाकर विजयी कामना के साथ दौड़ प्रारंभ की गई। भारत माता चौक से होते हुए रायपुर रोड़ स्थित अशोका पब्लिक स्कुल में मैराथन दौड़ का समापन सम्पन्न हुआ। उक्त समापन स्थल में सर्वप्रथम भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय जवाहार नायक ने मंच व युवाओं को स्वागत उद्बोधन दिया तदोपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने अपने उर्जावान भाषण के साथ मंच को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के संबोधन पश्चा्त मैराथन दौड़ के कार्यक्रम प्रभारी हरिनाथ खुंटे ने मंच को संबोधित किया। विजेता धावकों के नाम घोषणा के उपरान्त हरिनाथ खुंटे ने आयोजन संबंधी जानकारी, तैयारी व आयोजन समंपन्नता पर प्रकाश डालते हुए सभी वरिष्ठों -युवा साथियों -प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रदर्शन भी किया। आयोजन में जिले के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं सभी ने उत्साहपुर्ण सहभागिता निभाई। प्रथम तीन प्रतिभागियों को जहां पुरूस्कार राशि के साथ शील्ड प्रदान किये गए वहीं अन्य समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल दे के सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय कार्यक्रम में युवा मोर्चा की पुरी टीम बेहद उत्साह के साथ सक्रिय रही और सारगढ़ के अलावा अन्य सभी मंडलों से भी युवा मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चा्त स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button