राजधानी में एक दिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ राजधानी रायपुर नगर में शासकीय स्नातकोत्तर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास डीडी नगर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एक दिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त में उपस्थित छात्र छात्राओं ने संसदीय सचिव माननी चंद्रदेव राय जी का अभिवादन किया। संसदीय सचिव श्री राय जी ने छात्रों को उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को हमें आत्मसात करना होगा उनके बताए सद मार्गों में चलना होगा उनके जीवन के कुछ अंश को ही हम अगर अपना लें तो हमारा सारा जीवन धन्य हो जाएगा साथी आप सभी युवा हैं आप जो भी लक्ष्य सा देंगे उसे कड़ी मेहनत करो पा सकते हैं इसलिए आप एक लक्ष्य निर्धारित करो और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए सार्थक प्रयास करो।