राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झपडीह शा.प्राथ.शाला में हुआ प्रारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ ग्रामीण विकास के लिए स्वाभिमान युवा अभियान नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के रायगढ़ से संबंद्धता शाला शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झड़पडी के शासकीय प्राथमिक शाला में दिनांक 25/11/2022 को आरंभ हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सरपंच महोदया श्रीमती श्रृंखला नायक जी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य महोदय श्री एस आर बैरागी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के उद्बोधन में सरपंच महोदया श्रीमती श्रीखला नायक जी ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के विषय में शिविर के स्वयंसेवकों को अभी प्रेषित किया शिविर स्थल शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्रीमती कांति चौहान शिक्षक त्रिलोचन पटेल जी विशेष सहयोगी रहे उद्घाटन समारोह के अंत में प्राचार्य महोदय श्री बैरागी जी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री डी के शर्मा व्याख्याता एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा किरण मींज व्याख्याता ने किया।