लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ में ( NSS & NCC) परिवार ने महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
दिनांक 02/10/2022 दिन रविवार को लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ के (NSS & NCC) परिवार छात्र-छात्राओं के द्वारा महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
(NSS & NCC) के छात्र-छात्राओं द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई किया गया तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके साथ ही (NSS & NCC) के ऊर्जावान छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाए गए। महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें महाविद्यालय के NSS & NCC के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन व उनके द्वारा किये गये आंदोलन एंव कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ उद्बोधन दिया गया। इसके साथ ही छात्र जीवन एवं पूरे जीवन में गाँधी जी एवं शास्त्री जी को एक आदर्श मान कर किस प्रकार से सफ़लता हासिल किया जा सकता है इसके संबंध में भी जानकारी दी गई। NSS & NCC के छात्र-छात्राओं द्वारा भी गाँधी जी एवं शास्त्री जी के ऊपर उद्बोधन दिया गया।
NSS & NCC के समस्त छात्र-छात्राओं कार्यक्रम में शामिल हुये, NSS कार्यक्रम अधिकारी एल. एस. पटेल सर जी व NCC कार्यक्रम अधिकारी यू. आर. पटेल सर जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।