वन विभाग विश्रामगृह में श्रमजीवी पत्रकार संघ की हुई बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
पत्रकार साथी गोविंद बरेठा के बीमार पुत्र आयुष्बके लिए पत्रकारों ने की मदद
आयुष की मदद के लिए सर्व समाज हर सार्थक पहल करे – श्रमजीवी पत्रकार संघ
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आवश्यक बैठक सारंगढ़ वन विभाग विश्रामगृह में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी विशेष रूप से शामिल रहे। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिला कार्यकारिणी के गठन पर आपसी चर्चा की। ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, धर्मेंद्र साहू भटगांव, अश्वनी साहू बरमकेला ने अपने विचार रखें। सर्व समिति से सारंगढ़ सरसीवा, भटगांव, बिलाईगढ़, बरमकेला क्षेत्र और पूरे जिले से श्रमजीवी पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी ने पत्रकार साथी गोविंद बरेठा के सुपुत्र आयुष के इलाज हेतु धनराशि एकत्रित की। जिसे परिवार को भेजे जाने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को अहम जवाबदारी सोपी गई। सभी पत्रकारों ने बेटे आयुष के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की। पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद अवस्थी जी ने पत्रकार साथी गोविंद बरेठा के सुपुत्र आयुष के लिए जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की है और कहा की संघ हर संभव मदद करेगा। जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा कि कई गणमान्य जनो के द्वारा मदद की जा रही है सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है तथा पत्रकार साथी सीएम साहब से भी मिलने पहुंचे हैं, सभी की दुआ और मदद और हर संभव प्रयास सराहनीय है। जिलाध्यक्ष ने सभी सर्व समाज एवं संगठन से पत्रकार साथी के पुत्र के इलाज हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की तत्पश्चात आगामी सप्ताह में संघ के द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित करने की दिशा पर चर्चा हुई और तैयारी के लिए सभी पत्रकार साथियों को अहम जवाबदारी सौपी गई। उक्त बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षगण गोपेश रंजन द्विवेदी, धर्मेंद्र साहू भटगांव, वरिष्ठ पत्रकार राजमणि केसरवानी, प्रदीप पटेल, अश्वनी साहू, सहदेव सिदार, योगेश केसरवानी, गणपत बंजारे, राजा खान, कैजार अली, अरुण निषाद धीरज बरेट, मणिशंकर जायसवाल, इंद्रजीत मेहरा, कमल चौहान जानू, दिलीप टंडन सुभाष आदि पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।