वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जयसवाल बने सारंगढ जायसवाल समाज के अध्यक्ष
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
मकरम जयसवाल को मिला सचिव का दायित्व
जयसवाल समाज के भवन के लिए राधे जायसवाल एवं अविनाश जयसवाल ने एक-एक कमरा बनाने की घोषणा
सारंगढ़ न्यूज़/ राधे जायसवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री को जयसवाल समाज ने अध्यक्ष पद की महती जवाबदारी सौंपी है, गौरतलब हो कि जयसवाल समाज की आहूत बैठक में सभी प्रभुत्व जनों और सामाजिक बंधुओं ने सर्वसम्मति से बहुत ही वरिष्ठ और समाज के मार्गदर्शक राधे जयसवाल (जयसवाल ढाबा के संचालक) को समाज के अध्यक्ष पद की महती जवाबदारी सौंपी है वहीं बाबाकुटी निवासी मकरम जायसवाल को सचिव का पद सौंपा गया है। एंजेल स्पोर्ट्स के संचालक लायंस अविनाश जयसवाल को सहसचिव का दायित्व सौंपा गया है संरक्षक के पद पर तुलसी जायसवाल व पूरनसिंह जायसवाल तथा समाज के कोषाध्यक्ष पद पर निराकार जयसवाल जी को नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद में संतोष जायसवाल, सुभाष जायसवाल, कन्हैया जयसवाल और मनोज जयसवाल को जवाबदारी मिली है। विधिक सलाहकार पर भुनेश्वर जायसवाल अधिवक्ता एवम सलाहकार में कोमल इज़ारदार को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जायसवाल ने कहा कि समाज प्रमुखों के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम समाज के लिए निर्धारित स्थल में भवन निर्माण के कार्य को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, सभी पदाधिकारी इस दिशा में एकमत होकर कार्य करेंगे साथ ही सामाजिक कार्यों में हमारे समाज की सहभागीता रहे इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। भविष्य में समाज के उत्कृष्ट प्रभुत्व