विद्युत विभाग के मनमाने बिजली बिल के विरोध में युवा मोर्चा सारँगढ़ ने किया नुक्कड़ सभा

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
मनमाना बिजली बिल थोपना बन्द करे प्रदेश सरकार : नयन बेहार
आमजनता के साथ खड़ी है युवा मोर्चा, आमजनता के साथ उग्र आंदलोन करेगी युवा मोर्चा : सूरज गुप्ता

सारंगढ़ न्यूज़/ भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ द्वारा प्रदेश सभा द्वारा निर्देशित प्रदेश की भृष्ट सरकार , लबरा सरकार के मनमानी रूप से लिये जा रहे बिजली बिल के विरुद्ध आज सारँगढ़ के जेलपारा से लेकर जय स्तम्भ चोक, आजाद चोक, भारत माता चोक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे भाजपा के वरिष्ट जनों के मार्गदर्शन में भूपेश बघेल के मनमानी थोपे जा रहे बिजली बिल से सम्बंधित समस्याओं को आम जनता के सामने नुक्कड़ सभा के माध्यम से रखा एवम आगामी धरना प्रदर्शन के लिए आम जनता को इस भृष्ट लबरा सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा के साथ देने आहवान किया।।
जिसमे भाजपा के वरिस्ठ गन में भुवन मिश्रा, अजय गोपाल, कुलकित चन्द्रा, ज्योति पटेल,अमित रिंकू तिवारी,अमित अग्रवाल, मनोज मिश्रा, मनोज लहरे,निखिल बानी, एस कुमार, कुलदीप ठेठवॉर,जुली ठाकुर,देवेन्द्र रात्रे
युवा मोर्चा से नयन बेहार, सूरज गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, रितेश अजगले, कुंदन कुर्रे, राहुल महाजन, शरद महंत, अनुज जयसवाल, अक्षत स्वर्णकार, डहरिया, विकास डहरिया, राहुल केसरवानी,तरुण देवांगन, गुलशन सुमन, एवम सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।