विधानसभा बिलाईगढ में कांग्रेस भाजपा में टिकट की दावेदारों की सुगबुगाहट ,देखे किसका किसका नाम आ रहे है सामने
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बिलाईगढ न्यूज/ विधानसभा चुनाव नजदीक जैसे – जैसे आ रहे है। वैसे – वैसे ही अब विधानसभा बिलाईगढ में टिकट मांगने वाले नेतागण दिवाल लेखन में लग चुके है। साथ ही पार्टी नेताओं से संपर्क करना चालू कर दिया है। भाजपा- कांग्रेस में ऐसे कई नेता है जो अभी अपने नाम को खुले मंच पर भले ही नही रख पा रहे है ।लेकिन आने वाले समय में अंदर की दरवाजे से घुसकर शीर्ष नेताओं के आशीर्वाद लेने के फिराक में है। बिलाईगढ विधानसभा की बात करे तो अभी तक कोई भी पार्टी लगातार जीत दर्ज नही किये है । और एक बार भाजपा तो एक बार काग्रेस की जीत दिलाने की यह फार्मूला को यहाँ की जनता चलाते है । वही बसपा भी दम खम के साथ हर बार चुनाव में उतरते है। और हमेशा हार की सामना करते है। भले ही पिछले चुनाव में बसपा विधानसभा में दुसरे स्थान पर रहे हैं। और इसका श्रेय स्व. अजीत जोगी की पार्टी की गठबंधन को लोग देते है। बाहर हाल बसपा इस बार की चुनाव को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है । और पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की काम कर रहे है। इधर भाजपा भी अपने पार्टी की करारी हार की मंथन कर रहे है। और इस बार कोई भी चुक नही करना चाह रहे है। और लगातार हर प्रकोष्ठ की बैठक पार्टी नेता लेकर पार्टी को मजबूत करने में लगे है। चर्चा यह है कि भाजपा इस बार स्थानीय नेताओं को टिकट दे सकते है पार्टी की स्थानीय नेताओं की मांग भी सोशल मीडिया पर दिख रहा है। भाजपा इस बार कोई भी ऐसा गलती नही करेगा जिससे उसकी पार्टी को नुकसान हो । फिर हाल भाजपा में टिकट के दौड में लंबी नाम है जिसमें पूूर्व विधायक डाक्टर सनम जांगडे, डां. दिनेश जांगडे, टाईगर कुर्रे, बलिराम साण्डे, गिरिवर निराला, ललीता राजू निराला, रेशम कुर्रे , सरिता भारती , देवेन्द्र खुटे,वेदराम जांगडे, खुबचंद मिरी, बैजु सोनवानी, वहीं बाहरी टिकट के दावेदारों में ब्रह्मानंद मारकंडे, प्रिदर्शनी दिव्य की नाम सामने आने लगे है। कांग्रेस पार्टी की बात कि जाये तो वर्तमान में काग्रेस पार्टी की बिलाईगढ मे चंद्रदेव राय विधायक है और छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव है। आने वाले चुनाव के मद्देनजर वे भी काफी सक्रिय नजर आ रहे है। और सरकार की योजना और किये विकास को लोगो को बता रहे है । चंद्रदेव राय , जिला ,तहसील, नगर पंचायत, सोसाईटी, सहित सिंचाई, सडक,बिजली पानी , कम समय में लोगो को देकर जो कीर्तिमान स्थापित की है। वे काबिले तारीफ योग्य है। लेकिन टिकट देना लेना कांग्रेस की हाई कमान तैय करते है। राजनितिक गलियारों में यह चर्चा है कि चंद्रदेव राय का टिकट इस बार भी पक्की है। फिर हाल कांग्रेस में टिकट के लिए इन नेताओं की नाम इन दिनो लोगो के जुबां पर तैर रहे है। जिसमे प्रमुख रूप से चंद्रदेव राय , कविता प्राण लहरे,दीपक टण्डन, जगेशर निराला, लता जाटवर, यादराम हिरवानी,नितिश बंजारे सामिल,है। वही बाहरी में शकुन शिवकुमार डहरिया, सरजु प्रसाद घृतलहरे, सहित आदि नाम सामने आ रहे है। विधान सभा बिलाईगढ में बसपा से एक ही व्यक्ति की नाम है जिसमें श्याम टण्डन सामिल है। और बसपा में किसी प्रकार से अन्य व्यक्ति टिकट की दौड में नजर नही आ रहे है।