CHHATTISGARHSARANGARH

विधायक निवास में विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मनाया युवा कांग्रेस नेता राजेंद्र वारे का जन्मदिन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

केक कटवाकर कांग्रेसियों ने दी बधाई, विधायक ने खिलाया केक,

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधायक निवास में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रथम उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे जी का जन्मदिन क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी, जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों और युवा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया गया। विधायक जी ने युवा तुर्क नेता राजेंद्र वारे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने उज्जवल भविष्य की कामना की, जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक ने राजेंद्र को बधाई देते हुए उनके लिए मंगल कामना की। राजेंद्र वारे जी ने सभी वरिष्ठ जन को नमन किया और युवा साथियों को धन्यवाद दिया। गौरतलब हो कि राजेंद्र बारे के छात्रसंघ चुनाव से ही कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में एक नई जान जागृत हुई थी जहां पहली बार बिखरी हुई कांग्रेश सशक्त रुप से एकजुट दिखी थी, उक्त छात्र संघ चुनाव से युवा नेताओं की एक बड़ी फौज तैयार हुई जो आज कांग्रेस के बड़े पदों तक पहुंचे हैं। राजेंद्र वारे ग्राम कोतरी के युवा मितान क्लब अध्यक्ष के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। एक अच्छे क्रिकेटर फुटबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ राजनीति में यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ कर बहुत अधिक वोटों से निर्वाचित प्रथम उपाध्यक्ष चुने गए। छात्र राजनीति हो या युवाओं या फिर कांग्रेस के कार्यक्रम हर क्षेत्र में छात्र हित और जनहित के कार्यों में इनकी उपस्थिति इनकी सक्रियता को बया करती है। विधायक निवास में विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद सदस्य प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब विस संयोजक, रमेश खूंटे अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, जितेंद्र पुराइन पूर्व जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ सचिव, सागर दीवान एनएसयूआई नेता, युवा कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज हर्ष यादव शिव निषाद नवीन यादव धनेश भारद्वाज राम सिंह आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button