विभागीय मैच में नागरिक एकादश न पा ने शिक्षक एकादश को हराकर फाइनल में जमाया कब्जा
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं एसडीओपी प्रभात पटेल ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, श्रीमती सोनी बंजारे नपा अध्यक्ष, मंजू मालाकार जपा अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य रहे मंच पर आसीन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में 14 फरवरी से 20 फरवरी तक पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिस सद्भावना विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले तथा पुलिस स्टाफ के द्वारा किया जा रहा था। जिसके आज फाइनल मुकाबला नागरिक एकादश नपा एवं शिक्षक एकादश के मध्य खेला गया जहां नपा नागरिक एकादश ने कड़ी टक्कर देते हुए शिक्षक एकादश को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,श्रीमती सोनी अजय बंजारे न पा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, संजय दुबे, गोल्डी नायक, जिला पंचायत सदस्यगण तुलसी विजय बसंत वैजयंती लहरे, विलास सारथी, राजेश नायक,विनोद भारद्वाज राधे जयसवाल ने विभागीय टीमों को प्रतीक चिन्ह भेंट की।
फाइनल मैच के पूर्व अतिथियो ने खिलाड़ियों से परिचय लिया, अतिथियों का स्वागतम अभिवादन के पश्चात स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रभात पटेल एसडीओपी सारंगढ़ ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने विभागीय अधिकारियों गणमान्य नागरिकों पत्रकारों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों सभी से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में सद्भावना क्रिकेट का आयोजन रखा गया था। जहां लगभग 20 विभागों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया जीत हार अलग जगह है, मैच में सभी विभागीय टीमों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दूंगा। इस आयोजन को सफल बनाने में गोल्डी नायक और उनके सहयोगी तथा हमारे पुलिस स्टाफ का भी आभार व्यक्त करूँगा। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ने इस आयोजन को सराहनीय पहल कहते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष ने इस तरह के आयोजन में विभागीय अधिकारियों के खेलने खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी। सारंगढ़ विधायक श्रीमती “उत्तरी गणपत जांगड़े” ने कहा कि सारंगढ़ के युवा अधिकारी प्रभात पटेल जी की सोच युवा है और वे एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं उन्होंने आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शक के रुप में प्रोत्साहित किया है हमारे ऊर्जावान थाना प्रभारी विवेक पाटले जिन्होंने आयोजन में अपना सहभागिता देते हुए मैदान में भी उतरे खेल भावना का परिचय दिया वह भी बधाई के पात्र हैं और उनकी पूरी टीम को मैं शुभकामनाएं दूंगी। जीतने वाले टीम नागरिक एकादश नपा के सभी खिलाड़ी शिक्षक एकादश के सभी खिलाड़ी और सभी विभागीय अधिकारी जिन्होंने स्पर्धा में हिस्सा लिया सबको शुभकामनाएं हैं। मंच का सफल संचालन गोल्डी नायक ने किया। विजेता टीम नागरिक एकादश नपा को ₹20000 एवं प्रतीक चिन्ह ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम शिक्षक एकादश को ₹10000 एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। सारंगढ़ रायगढ़ रोड एंजेल स्पोर्ट्स के संचालक अविनाश जयसवाल के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट की गई। एसडीओपी प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट की और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों खिलाड़ियों गणमान्य नागरिकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस विभाग में खेल आयोजन के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच के संबंध में मधुरता और सहयोग का अनूठा उदाहरण पेश किया है जिसकी हर जगह सराहना हो रही है।