छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विश्वदीपक राई महासचिव ने श्रम जीवी पत्रकार संघ की सारंगढ़ में ली बैठक


आगामी माह होगा संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज सारंगढ़ की पावन धारा में श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्व दीपक राय जी का आगमन हुआ स्थानी विश्रमघी में श्रम जी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डन नायक के अगुवाई में जिले के शताब्दिक पत्रकार साथियों ने उनसे सौजन्य भेंट की और उनका भी वादन किया विश्व दीपक राय ने जिले भर के पत्रकार साथियों की बैठक ली बैठक में जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक संभाग सचिव यशवंत ठाकुर संरक्षक भारत अग्रवाल और ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी मनजातियां रहे।  सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कबीर दास मानिकपुरी बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष सहदेव सिद्धार्थ भिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश साहू तहसील अध्यक्ष पड़ेगा राहुल पांडे तहसील अध्यक्ष सरसीवा और तमाम पत्रकार साथियों ने प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राय को गुलदस्ता भेंट कर आदमी अभिवादन किया मंच को गोपेश रंजन द्विवेदी सहदेव सिदार और भारत अग्रवाल जी ने उद्बोधित किया जिन्होंने संघ की विशेषता संगठन की ताकत और श्रमजीव पत्रकार संघ के पदाधिकारी की सक्रियता के बारे में जानकारियां दी वहीं जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक में 1 वर्षी कार्यकाल का दौरा देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों और संघ की सक्रियता के विषय में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में संघ को सशक्त बनाने सब को एक साथ लेकर आगे बढ़ने और सभी वरिष्ठ जन तथा पत्रकार साथियों के सहयोग मिलने की बात कही। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद स्वास्थ्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके दिशा निर्देशों पर निरंतर संघ और पत्रकार हित में कार्य करने की बात कही। प्रदेश महासचिव ने विश्व दीपक राय में सारंगढ़ और सभी पत्रकार साथियों का अभिवादन करते हुए कहा की सारंगढ़ प्रारंभ से ही एक सशक्त टीम के रूप में जाना जाता है और लंबे समय से सारंगढ़ के पत्रकार साथी संघ से जुड़कर पत्रकार हित में काम करते आ रहे हैं आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं इसी तरह संघ और संगठन साथ मिलकर एकता के साथ आगे पड़ेगा और कहीं पर भी पत्रकार हित की बात आगे आए तो आप सबको पत्रकार साथी का साथ देना है साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी हमें आगे रहना है। मंच का सफल संचालन जिला प्रवक्ता मुकेश साहू जी ने किया।

उक्त अवसर पर यशवंत सिंह ठाकुर संभाग सचिव भारत अग्रवाल संरक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सहदेव सिदार बिलाईगढ़, कबीर दास बरमकेला, धर्मेंद्र साहू भटगांव, राहुल पांडेय सरसीवा, सारंगढ़ से ओमकार केसरवानी, रामकुमार थुरिया, संदीप शर्मा, अश्वनी साहू, गजेंद्र राजपूत, राजेंद्र साहू, भारत भूषण साहू, धीरज बरेठ, संतोष, मणिशंकर जायसवाल, प्रकाश भारद्वाज, मुकेश, सत धनु सारथी, दीपक पटेल, सालिक साहू, कमल चौहान, इंद्रजीत सिंह मेहरा, अरुण निषाद, दिलीप टंडन, सुभाष जायसवाल, पवन केशरवानी, दुर्गेश स्वर्णकार, विजेंद्र पटनायक, राजू, राजेश भारद्वाज, विकास कोसले,आदि पत्रकार सभी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button