CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

“विश्व आदिवासी दिवस जिला कार्यक्रम की झलकिया”

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ इनडोर स्टेडियम में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

आदिवासियों के साथ विधायकजिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि आदिवासी नृत्य में थिरके

विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कलेक्टर डॉ फरीहा आलम सिद्दीकी एवं मंचासीन अतिथियों ने आदिवासी दिवस पर दी बधाई,

कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और आदिवासी नेताओ ने मंच पर बैठने से किया इंकार

कार्यक्रम के दरमियान कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की नाराजगी साफ नजर आई

न पा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार आदिवासी समाज अध्यक्ष को मनाती दिखी एसडीएम और किसी तरह मंच पर ले गई

जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी को ए सी, आदिवासी शाखा आशीष बनर्जी मना कर मंच पर ले गए

खानापूर्ति के लिए अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत एवं चंद्र कुमार नेताम आदिवासी नेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत को भी मनाकर मंच में बैठाया गया

आदिवासी हूं भोला हूं मंच से लेकर आमंत्रण कार्ड तक नाम नहीं, अब सामने देखकर बैठा रहे हैं मंच पर – रामनाथ सिदार

प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर मंच पर कई कांग्रेसी नेताओं को दी गई जगह

पूर्व जिला प्रशासन के कोसीर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरे ने भी जताई थी नाराजगी

आदिवासी हितग्राहियों को बांटे गए लाभान्वित राशि के चेक,

कई पार्षद, जनपद सदस्य और कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम से बनाई दूरियां

कार्यक्रम में पानी को तरसते रहे जनप्रतिनिधि व पत्रकार

कांग्रेस सरकार का कार्यक्रम और कांग्रेसियों को ही दूर रखा जा रहा – युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष

मंच में ऐसे अतिथियों का नाम जो हर कार्यक्रम में रहते है नजर अंदाज

आदिवासी समाज के बच्चो ने प्रस्तुत किया स्वागत नृत्य व गीत

आदिवासी शाखा के ए सी आशीष बैनर्जी ने जताया आभार
विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
नर्तकों के साथ मांदर की थाप पर झूमे विधायक और कलेक्टर

सामुदायिक वन संसाधन अधिकार एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित

कृषि एवं मनरेगा योजना के तहत आदिवासी किसानों को सामग्री वितरित

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 09 अगस्त 2023/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज स्थानीय इनडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में आदिवासी जीवन के महत्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र में आदिवासी समाज और संस्कृति की छाप है‌। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों गूंडाधूर, वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा का स्मरण करते हुए उनके सामाजिक योगदान के बारे में बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी के साथ ही धान के समर्थन मूल्य की राशि, पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन वापसी, देवगुड़ी स्थापना के साथ ही आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित कराकर सबको लाभान्वित भी किया।

कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है और आदिवासी समाज के विकास, उनकी परंपराओं और उनके संसाधनों को जीवंत बनाए रखने के लिए हर साल विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जंगल जमीन से जुड़े वन निवासियों को वन अधिकार पत्र बांटे जा रहे हैं एवं शासन उनसे फसल की खरीदी भी कर रहा है, जिनसे उन्हें सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंत्यावसायी एवं कृषि विभाग द्वारा लगातार आदिवासियों को लाभान्वित करने की दिशा में शासन प्रयासरत है।

इसके पश्चात विभिन्न पंचायतों के सरपंचों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही कृषि एवं मनरेगा योजना के तहत आदिवासी किसानों को प्रशासकीय स्वीकृति एवं सामग्री भी वितरित की गई।
इसके पहले, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिला स्तरीय आयोज‌न भी किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान नर्तकों के द्वारा कर्मा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में विधायक एवं कलेक्टर मृदंग की थाप पर झूमते हुए नृत्य में शामिल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य सर्वश्री पुरुषोत्तम साहू, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे, सभापति श्री गनपत जांगड़े, अरूण मालाकार, अनिका भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, उपाध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़ रामनाथ सिदार, जिला पंचायत सदस्य बिलास सारथी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button