CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
विष्णु देव साय के मुख्य मंत्री बनने पर झूमे सारंगढ में भाजपाई शहर में हुई जमकर आतिश बाजी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ नगर के भारत माता चौक में भाजपा के द्वारा पूर्व सांसद , केंद्रीय मंत्री , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भारत माता चौक में जबर्दस्त आतिशबाजी की गई ।आतिशबाजी के साथ ही साथ मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाया गया । इस दौरान जगन्नाथ केसरवानी , जुगल किशोर केसरवानी , अमित अग्रवाल , निखिल केसरवानी , केराबाई मनहर, मनोज जायसवाल , जीवन रात्रे , पवन देवांगन, चिंता साहू , शिवम चंद्रा ,मयूरेश केशरवानी, मनोज मिश्रा, राजा गुप्ता, गणेश महाजन , सोना यादव पूर्व पार्षद , जुली ठाकुर,संगीत ठाकुर,नैना केसरवानी , सत्या कहार , चंद्रिका ठाकुर के साथ ही साथ वरिष्ठ भाजपा और भाजपा नेत्री उक्त कार्यक्रम में भाजपा पार्टी के सैकड़ो कार्यकता उपस्थित रहे ।