CHHATTISGARHSARANGARH
शब – ए – बरात आज, इबादत में गुजरेगी रात – हारून खान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
इस्लाम धर्म का सबसे अहम पर्व शब – ए बरात 7 मार्च को है। अकीदतमंद पूरी रात मस्जिदों में और दरगाहो में इबादत करेंगे शब – ए बरात की रात अल्लाह पाक की इबादत की रात है। इस रात समाज के लोग मस्जिदों में जाते हैं नमाज पढ़ते हैं कुरान पाक की तिलावत करते हैं जिक्र व अज़कार करते हैं तौबा अस्तगफार और दुआएं करते हैं साथ ही कब्रिस्तान जाते हैं ।और अपने मरहुमिन को इसले सवाब करते है। इस दौरान मस्जिदों में रोशनी की जाएगी साथ ही हलवे और मीठे पकवान के साथ फातिहा ख्वानी की जाएगी। शबे बरात मुसलमान समुदाय के लिए इबादत और फजीलत रहमत मगफिरत की रात मानी जाती है। लोग रात भर जागकर सिर्फ अपने गुनाहों से तौबा करते हैं बल्कि अपने उन बुजुर्गों की मगफिरत के लिए कब्रिस्तान जाकर दुआ मांगते हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है