शराब तस्करी करने वाले माहिर तस्कर को अनिल बंजारे एन्ड टीम ने घेराबंदी कर दबोचा

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
एसपी श्री कुकरेजा के निर्देश पर आबकारी और पुलिस की लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओं के उड़े होश
सारंगढ़ न्यूज़/ पहले जमाने मे कहावत था जस राजा तस प्रजा, आज वही कहावत बदलकर जैसे अधिकारी वैसी प्रशासनिक व्यवस्था हो गया है। जिस सारंगढ़ मे कुछ महीनो पहले खुलेआम शराब,सट्टा अवैध तस्करी आम बात हो गयी थी मानो किसी ने उन्हे खुलेआम सब करने की छुट दे रखी हो! गाँव के साथ शहरों मे जिस तरह खुलेआमं अवैध शराब ना सिर्फ बेची जा रही थी खुलेआम निर्माण भी होता था और जनता बेचारी मुकदर्शक बनकर देखती रहती लेकिन बोलने की हिम्मत भी नही कर पाती थी। लेकिन सारंगढ़ जिला बनते ही एक अधिकारी के फरमान ने ना सिर्फ शराब माफिया बल्कि उनके तथाकथित राजनितिक आकाओं की नींद उड़ा दी है वो आदेश था शराब माफिया, अवैध महुआ शराब निर्माण और तस्करी पर कार्यवाही करने का, जिसे आदेशित किया था जनता के चहेते और संवेदनशील एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने…
आबकारी विभाग ने नाकेबंदी कर तस्कर को पकड़ा –
आबकारी अनिल बंजारे को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल मे अवैध महुआ शराब की सप्लाई आधी रात को करता है, जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक ने अपने दल बल के साथ उक्त अज्ञात तस्कर को पकड़ने की ठानी। मध्य रात्रि के करीब पॉइंटर के बताए बाइक को रोका तो व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार कुर्रे ग्राम बरभाठा बताया तथा बोरी मे पानीनुमा पाउच की जानकारी मिली।
जब खोल के देखा तो बोरी के अंदर करीब 450 महुआ शराब के पाउच थे। प्रत्येक पाउच तकरीबन 120 मिली अर्थात कुल 54 लीटर महुआ शराब था।
आरोपी ने बताया की वो महुआ शराब को परसदा बड़े, और सरसीवा क्षेत्र के व्यापारियों को सप्लाई करता था। आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने आरोपी राजकुमार कुर्रे पिता – आकाश कुर्रे ग्राम बरभाठा को मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो CG 22 S 9740 और 450 महुआ शराब पाउच के साथ गिरफ्तार किया है, एवं विधिवत कार्यवाही की है।