शहीद नंदकुमार की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री और प्रकाश नायक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
झारसुगडा की टीम ने मारी प्रतियोगिता में बाजी
कार्यक्रम अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मानित
सारंगढ़ न्यूज/ क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजन समिति का प्रयास रहता है।हर वर्ष बेहतरीन प्रतियोगिता का आयोजन हो सके।उक्त प्रतियोगिता का आयोजन विगत 33 वर्षो से किया जा रहा है।पुसौर के इस स्टेडियम में ईशांत शर्मा,युजवेंद्र चहल,राजेश चौहान जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल का जौहर दिखाया गया है।
उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अपने उद्बोधन में कही गई।
वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में पहुंची झारसुगडा व जलगांव की टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शुमार है।जिन्होंने विजेता व उपविजेता के रूप में प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
वही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की गई।
विधायक प्रकाश नायक ने किया दर्शको का अभिवादन
गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में जहा अतिथियों का स्वागत सत्कार फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।