CHHATTISGARHSARANGARH
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा मे प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ परीक्षा केंद्र क्रमांक 1802 दिनांक 6 नवंबर को शासकीय माध्यमिक शाला लेंध्रा छोटे, गोडम,साल्हे ,अमलीपाली, सुलोनी, बटाऊंपाली ब सारंगढ़, सरायपाली, जसपुर, गंतुली छोटे से कुल परीक्षार्थी 97 में से 71 विद्यार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित हुए । 37 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए केंद्राध्यक्ष प्राचार्य महोदय बैरागी सर एवं समस्त पर्यवेक्षक बंजारे सर,अजय सर, त्रिनाथ साहू सर को आब्जर्वर थे सफलता पूर्वक परीक्षा संपंन होने पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे ने बधाई दिए।