CHHATTISGARHSARANGARH

शासकीय कॉलेज के एनएसएस शिविर का ग्राम जसपुर में हुआ समापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

उत्तरी जांगड़े,पद्मा मनहर,पुरुषोत्तम साहू,संजय दुबे, गोल्डी नायक,वैजयंती लहरें ने मंच को किया उद्बोधन

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के जशपुर कछार ग्राम महानदी के किनारे शाहिद नंद कु.पटेल विश्वविद्यालय के अंतर्गत पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज भव्यता के साथ गरिमामई समापन हुआ। जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, वैजयंती लहरें जिला पंचायत सदस्य, संजय दुबे जनभागीदारी अध्यक्ष, गोल्डी नायक जन भागीदारी सदस्य, विष्णु चंद्रा जिला महामंत्री, विधाता पटेल सरपंच प्रतिनिधि, बतौर अतिथि शामिल रहे। जिनका राष्ट्रीय सेवा योजना संस्था प्रभारी प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल, श्रीमती पटेल मैडम राय जी सर, एनएसएस के अध्यक्ष एवं छात्र ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम प्रोफ़ेसर लोकेश्वर पटेल ने सात दिवसीय शिविर के मुख्य बिंदुओं को बताते हुए छात्रों के द्वारा किए गए सात दिवसीय कार्यों की जानकारी दी गई मंच को सर्वप्रथम जनभागीदारी अध्यक्ष संजय दुबे जी ने संबोधित किया और कहा कि यह शिविर पूरी तरह से अनुशासित शिक्षाप्रद था बच्चों ने 7 दिन तक खूब मेहनत की मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। जनभागीदारीसदस्य एवं संपादक गोल्डी नायक ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर छात्रों को सामुदायिक कार्य सेवा कार्य और जन जागरूकता कार्यों के लिए प्रेरित करता है, तभी तो एनएसएस के छात्र अन्य छात्रों से अलग होते हैं। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति में आप छात्रों के लिए जनभागीदारी से लगभग 40 से 50 लाख रुपए लागत की राशि का प्रस्ताव पास किया है। अरुण मालाकार जी ने बताया कि हम भी छात्र जीवन में शिविर अटेंड किए हैं इस शिविर से आने वाले समय में आपको हर गतिविधियों में लाभ मिलेगा भविष्य में आप बड़े पदों पर जाएंगे, बड़ी परीक्षाएं देंगे, मेहनत करना ना छोड़े। वैजयंती लहरें ने छात्रों को एनएसएस के उद्देश्यों से लाभान्वित होने और उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी दी और कहां की छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति। पुरुषोत्तम साहू जी ने एनएसएस को एक सेवा कार्य बताया और छात्रों को अनुशासित रहते हुए सरकारी योजनाओं शैक्षणिक गतिविधियों को शिविर के बाद अपने ग्राम पंचायत और घरों में जाकर प्रचारित करने की अपील भी की श्रीमती पदमा मनहर ने मंचासीन और छात्राओं को अभिवादन करते हुए कहा कि 7 दिनों तक छात्रों ने मेहनत की है उन्हें जो टास्क मिले हैं उसे पूरा किया है एनएसएस सेवा कार्य है और इसका लाभ आपको जीवन में कहीं ना कहीं अवश्य मिलेगा आप सभी खूब मेहनत करें और आगे बढ़े विधायक श्रीमती उत्तरी कंपनी छात्रों और एनएसएस के प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिविर महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों छात्रों के जीवन में अनुशासन और सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का बड़ा मंच है आप सभी ने मेहनत की 7 दिनों तक घर से अलग रहकर शिविर में रुके आप सभी को बधाई है मेहनत करना ना छोड़े खूब पढ़ो खूब मेहनत करें। अंत में सरपंच प्रतिनिधि आदित्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच मेंदुर्गेश बाबू स्वर्णकार जनभागीदारी विधायक प्रतिनिधि महाविद्यालय, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि एवं युवक कांग्रेस जिला महासचिव, पूर्व जनपद सदस्य शत्रुघ्न कहार, छेदू राम साहू सोसायटी अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि विधाता पटेल, राज कमल अग्रवाल जिला युवा उपाध्यक्ष, प्रकाश तिवारी जिला युवा कांग्रेस महासचिव, रामसिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, अरुण निषाद, गोल्डी लहरें, शैलेंद्र साहू, छात्र नेता हेमंत चंद्रा, लंबोदर चंद्रा, राकेश रात्रे, तरुण सोनी, आदि जन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button