शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ में एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया।
“प्रखरआवाज@न्यूज”
शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 24-09-2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और स्वामी विवेकानन्द जी के मूर्ति में दीप प्रज्जवलित माल्यार्पण कर किया गया जिसमे रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एल. एस. पटेल (जिला संगठक सारंगढ़–बिलाईगढ़), प्रो. यू आर पटेल, प्रो. एस सी नेताम, प्रो. डी पी एस पैकरा व श्री सहसराम साहू ( कार्यक्रम अधिकारी श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़) उपस्थित रहे। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों को 24 सितंबर एनएसएस की स्थापना दिवस का उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है, हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए, सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए। साथ ही स्वयं सेवकों ने भाषण, गीत, व कविता प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित कर उचित जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया जिसको सभी विद्यार्थी अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस विषय पर रंगोली बनाया गया जिसमें उन्होंने सामुदायिक कार्य एवं समुदाय के साथ जुड़ने के महत्व को दर्शाया। इसके साथ ही स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई किया गया। सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की डायरी वितरण की गई। स्वल्पाहार के पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी ने सभी स्वयं सेवकों को घर जाने का अनुमति प्रदान किया। इस प्रकार से महाविद्यालय के प्राध्यापक राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्तमान व वरिष्ठ स्वयं सेवक तथा बग्गा भैया जी के उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।