श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज सारंगढ़ का सात दिवसीय एन एस एस शिविर शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
एनएसएस लक्ष्य तक पहुंचने का बड़ा माध्यम – अरुण मालाकार
अनुशासित और सेवाभाव व्यक्तित्व का विकास करती है एनएसएस – गोल्डी नायक
छात्रों में सेवा भाव सिखाता है एनएसएस – सीता पटेल
नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का ग्रामीणों को दे जानकारी – चंद्र कु नेताम
सारंगढ़ न्यूज/ शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से संबद्ध श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ के सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर ओडीएफ ग्राम खरवानी बड़े में आरंभ हुआ। मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य, चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक जिला कांग्रेस महामंत्री, श्रीमती नीरपति सहिश सरपंच, मदन मोहन पटेल उपसरपंच, आशीन रहे।
सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने पुष्पहार भेंट कर अभिवादन किया।सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना का वंदन किया और अतिथियों का एनएसएस क्लैप से स्वागत किया। मंच पर विशेष रूप से बतौर अतिथि युवा कांग्रेस जिला महासचिव विनोद भारद्वाज जिला पंचायत प्रतिनिधि, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब संयोजक, प्रकाश तिवारी जिला युंका महासचिव पत्रकार, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष पत्रकार, राजेन्द्र वारे युंका उपाध्यक्ष, सागर दीवान छात्र नेता, अरुण निषाद पत्रकार, पंच टेक लाल पटेल, श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज सारंगढ़ की संचालक राजेश कुमार केसरवानी, श्रीमान रमेश ठाकुर एवं श्रीमती अनीता सिंह ठाकुर, सुश्री प्रियंका सिंह ठाकुर,
सहायक प्राध्यापक गण भागीरथ यादव कमलकांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी सहसराम साहू, प्रिया चौधरी, धनेश्वरी पटेल, प्रभा सिंह ठाकुर, संजय चंद्रा, कमलेश सदावर्ती, यशोदा चंद्रा, अमन पाठक, चुरामणि नायक, पूजा सिंह राजपूत,
रवीश कुमार, राजन सिंह, अमित कुमार,
गोपाल पटेल लिपिक एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमान मालाकार जी द्वारा मुख्यमंत्री के बहुउद्देशीय कार्यक्रम नरवा गरवा घुरवा बारी के संबंध में स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी को संबोधित किया गया एवं विभिन्न पर्यावरण संबंधी एवं स्वच्छता के संबंध में मुख्य अतिथि द्वारा अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। संपादक गोल्डी नायक जी द्वारा एनएसएस में जुड़कर बच्चों को कैसे व्यक्तित्व विकास होता है और अपने क्षेत्र में महान बनने के लिए इस संबंध में ढेर सारी प्रेरणादायक बातें बच्चों को
बताये अनुशासन में रहते हुए समय के महत्व को बताते हुए काम करना सेवा भाव से काम करना राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। वही उद्बोधन में विनोद भारद्वाज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अनुशासित रहकर ही विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहसराम साहू द्वारा स्वयंसेवकों को और अतिथियों को यातायात नियमों के संबंधित नोटबुक सप्रेम भेंट दिया गया साथ ही अनुशासन में रहकर बच्चों को सेवा करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने की बात कही, चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष ने छात्राओं को कड़ी मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करने और इस शिविर को अनुशासित रहते हुए सफल बनाने की अपील की। विनोद भारद्वाज एनएसएस के उद्देश्यों को बताते हुए शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के साथ सामुदायिक कार्य करने की बात कही। सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्राओं को कार्यपुस्तिका का वितरण किया और शुभकामनाएं दी।