श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय सारंगढ़ का कुलोत्सव में शानदार प्रस्तुति
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ शाहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के द्वारा आयोजित कूलोत्सव कार्यक्रम में श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति शासकीय कीरोडमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में दी गई, कर्मा नृत्य प्रस्तुति को देख कर मंच पर बैठे निर्णायक समिति के सदस्य मनमुग्द हो गए और हॉल में उपस्थित छात्र छात्राओं के द्वारा ताली बजाकर शानदार प्रस्तुति के लिए उत्साहित किए, यहां तक कि निर्याणक समिति के पदाधिकारियों ने भी अपने स्थान छोड़ कर ताली बजाए और उज्वल भविष्य की कामना किये उक्त प्रस्तुति के ग्रुप लीडर विजया सिंह एवं कुमुदनी, सरिता, संतोषी, रामेश्वरी, अन्नू, दीपिका, नेहा, पायल, खुशी, लीना, निर्जला, चंद्रिका, रत्नेश्वर्या, पूजा, ऋतु के द्वारा प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दिए।जिसमे उपस्थित कॉलेज के संरक्षक श्री रमेश सिंह, प्रियंका सिंह, संजय चंद्रा(सहायक प्रध्यापक), कमलकांत यादव(सहायक प्रध्यापक), सहसराम साहू(रा.से.यो प्रभारी), कमलेश सदावर्ती (सहायक प्रध्यापक), यशोदा चंद्रा (सहायक प्रध्यापक) आदि छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।