श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
“प्रखरआवाज@न्यूज”
रायगढ़। जिले का प्रसिद्ध हॉस्पिटल श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल चिकित्सकीय सेवाओं के साथ- साथ अपनी सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करते आ रहा है। इसी कड़ी में 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रांगण में प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया और जिलेवासियों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा ने प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “लगातार बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। हम सबके लिए इसे रोकना बड़ी चुनौती है। यदि हमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना होगा और वृक्षों की कटाई पर लगाम लगाना होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपने आप को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना। हम जागरूक होंगे तो लोग जागरूक होंगे।”
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में हॉस्पिटल कैम्पस में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं वृक्षों को सहेजने का संदेश दिया गया है।