CHHATTISGARHSARANGARH
श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं का ANC
हाई रिश्क प्रेग्नेन्सी का नि:शुल्क सोनोग्राफ़ी जांच सम्पन्न
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ रानीसागर स्थित श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल में हर माह की भाँति इस माह भी आज दिनांक 09.09.2022 को गर्भवती महिलाओं का निशुल्क ANC तथा हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी का नि:शुल्क सोनोग्राफ़ी महिला रोग विशेषज्ञ तथा अन्य चिकित्सकों के सलाह से किया गया।
विदित हो कि श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल एक निजी संस्था होते हुए भी नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए हर महीना के 09 तारीख को वंचित गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं के लिए यह व्यवस्था पिछले 2 सालों से लगातार करती आ रही है।