श्री राम महिला कॉलेज के एन एस एस शिविर का ग्राम छुहीपाली में हुआ समापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सरपंच ने छात्रों को दी बधाई, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह का वितरण
सरपंच व ग्राम पटेल को कॉलेज प्रशासन ने भेंट किया प्रतीक चिन्ह
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के बहुत ही खूबसूरत गांव जो पहाड़ों से घिरा है वहां श्रीराम महिला कॉलेज द्वारा आयोजित एन एस एस शिविर का भव्य समापन हुआ। जिन्होंने छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
सर्वप्रथम मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में समस्त अतिथियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, नन्हे बच्चों ने मनमोहन नृत्य और सरस्वती वंदना का वाचन प्रस्तुत किया मंच के समक्ष छात्रों के साथ-साथ ग्रामवासी और बड़ी संख्या में महिला समूह की महिलाएं भी शामिल रही तत्पश्चात प्राचार्य, प्रियंका सिंह संचालिका, एनसीसी प्रमुख सहसराम साहू, शिक्षक कमल यादव एवं स्टाफ के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर तिलक वंदन कर बैच पहनाकर स्वागत किया गया। छात्रों ने एनसीसी की तालियां बजाकर अतिथियों का अभिवादन किया। उक्त शिविर में बच्चे 7 दिनों तक अपने घर से दूर रहकर सारा कार्य अपने हाथों से कर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता वृक्षारोपण चिकित्सा से जुड़ी जानकारियां जैसे कार्य किए और जन जागरूकता लाए, बहुत कुछ उन्हें सीखने को मिला।
शिविर के माध्यम से छात्र अनुशासित और स्वयं से मी बने की दिशा में सफल कार्य किये।
उक्त कार्यक्रम में धनेश्वरी पटेल प्राचार्य, प्रियंका सिंह संचालिका, सहस राम साहू, कमल यादव, प्रभा सिंह, पूजा सिंह, प्रिया चौधरी, रश्मि पटेल, यशोदा चंद्रा, कमलेश सदावर्ती, चूड़ामणि नायक, भागीरथी यादव, अमित खूंटे, संजय चंद्रा, मोहन निराला, गोपाल पटेल, लता श्रीवास, ग्राम पटेल स्कूल परिसर के शिक्षक गण श्रीराम महाविद्यालय के शिक्षक गण गांव की महिला स्व सहायता समूह एवं महिलाएं, सरपंच पंच और ग्रामवासी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।