CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सारंगढ़ में किया जिला कार्यालय का उद्घाटन

“प्रखरआवाज@न्यूज”

जिलाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेस जन बड़ी संख्या में हुए शामिल

सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विस के कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन को मिलेगी बैठक सुविधा – चंद्रदेव राय

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के सामने विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी ने जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ के जिला कार्यालय पहुंचते ही जिला युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस जन ने फटाखे फोड़ कर उनका गर्मजोशी से नारेबाजी के साथ स्वागत किया। स्वागत उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में उन्होंने जिला कार्यालय का लाल रिबन काटकर शुभारंभ किया तत्पश्चात जिला कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि तथा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विधि – विधान से पूजा अर्चना कर उक्त कार्यालय का शुभारंभ किया। गुप्त पूजा में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष तिवारी जिला अध्यक्ष अरुण माला का पंकज चंद्र गोल्डी नायक ने पूजा अर्चना की। शुभारंभ कार्यक्रम के दरमियान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सभा को उद्बोधित करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज पन पानी पगी की नगरी सारंगढ़ में सारंगढ़ और विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन को कार्यालय के रूप में या भवन हमें मिल पाया आने वाले समय में इस भवन में दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के आमजन कांग्रेस के कार्यकर्ता आकर बैठ सकेंगे बरसात धूप जैसे कड़े मौसम पर या आश्रय स्थल के रूप में जनहित के कार्य आएगा। मुझे कई बार जिला बनने के बाद वनांचल क्षेत्र खासकर भिलाईगढ़ विधानसभा के सोनाखान बरमकेला विकासखंड के डोंगरीपाली दुरस्त अंचल के ग्रामीण जन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय की बात कही सारंगढ़ जिला मुख्यालय आने पर बैठक की सुविधा को देखते हुए आम कार्यकर्ताओं की मांग पर यह निर्णय मेंने लिया और मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे वरिष्ठ जन पुरुषोत्तम साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष गैस आयोग सदस्य सारंगढ़ सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं पंकज चंद्र जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवा की देखरेख में यह कार्यालय का हम सब मिलकर उपयोग कर सकेंगे। आप सभी कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित देखकर एक अलग ही खुशी मिल रही है।

मंच को पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी, प्रवेश दुबे नगर पंचायत उपाध्यक्ष भटगांव, पंकज चंद्र ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसिवा, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल जिला महामंत्री, राजा अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष, तोशराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज, डॉ दिलीप अन्नत जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, दयाराम साहू जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, अधिवक्ता विद्या वारिधि मैत्री जिलाध्यक्ष कांग्रेस विधिविधान प्रकोष्ठ, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ललित साहू, अविनाश पुरी गोस्वामी पूर्व पार्षद ने संबोधित किया। डॉ दिलीप अनंत ने कहा माननीय चंद्रदेव राय जी ने बिलाईगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ सोना खान के लिए बलौदा बाजार में तथा अब नया जिला बनने पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ में कार्यालय खोलकर विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है आम जनता और कार्यकर्ता के लिए हर आवश्यक संभव प्रयास करते आए हैं यह राय जी की खासियत है सबको एक साथ लेकर चलना मान सम्मान देना उनके व्यवहार में है। पंकज चंद्र ने विधायक जी के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यालय के शुभारंभ की बधाई दी तोष राम साहू ने विधायक जी को सुविधा युक्त भवन देने पर बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए राय गुरु जी हमेशा आगे रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक ने कहा राय जी ने कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा अगवाई की है उनका हर कार्यकर्ता उनके लिए जी जान लगाने को तैयार है आज बिलाईगढ़ विधानसभा में हर ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर रही है और उन्हें मान सम्मान भी दिया है और यह कार्यालय इसका उदाहरण है अब बारी हमारी है। राजा अग्रवाल जी ने चंद्र देव राय जी को कार्यालय खोलने पर बधाई दी और कहा कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं और सुविधाओं का आपने हमेशा ध्यान रखा है। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जी ने चंद्र देव राय जी को लंबी सोच रखने वाला बहुत ही सुलझा हुआ जन नेता बताया। प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने बहुत ही जोशीले अंदाज में शायराना भाषण देते हुए कहा की राय जी ने यह कार्यालय सारंगढ़ और बिलाईगढ़ जिले के जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बनाया है, आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है, विधानसभा की दोनों सीटों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होने पर हम कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा, सीट जीतना ही हमारी पहचान है। आप सभी से अपील है कि दोनों विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाते हुए जीत सुनिश्चित करें आने वाले लोकसभा चुनाव में भी हमें केंद्र सरकार में बैठे मोदी राज को हटाना है। अविनाश पुरी गोस्वामी जी ने कहा कि संसद परशुराम भारद्वाज जी के मध्य से या भवन का निर्माण हुआ था और यह आज हम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए उपयोग में आ रही है क्षेत्र की जनता इसका उपयोग करेगी यह बहुत ही हर्ष और गर्व का विषय है मैं माननीय जी को इसके लिए साधुवाद दूंगा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी, सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधी गणपत जांगड़े, घनश्याम मनहर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, द्वारिका देवांगन जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव, महाराज संजय दुबे जी, गोपाल पांडे जी, हेमंत दुबे, अभिषेक पांडे कसडोल जनपद अध्यक्ष, मुद्रिका राय, कपूर चंद्र अग्रवाल, स्माइल खान, कैलाश शक्राजीत नायक जिला पंचायत सदस्य, विष्णु चंद्र जिला महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, रविंद्र नंदे, सरिता गोपाल पार्षद, दीपक केजरीवाल, जगदीश अजगले जिलाध्यक्ष मजदूर संघ, शाहजहां खान जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग, अश्वनी चंद्र जिला अध्यक्ष आईटीआई विभाग, विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ शहर, चिंता पटेल जिप सदस्य प्रतिनिधि, राधे जायस्वाल ब्लॉक महामंत्री, नवनीत चंदेल, लाभों राम लहरे सरपंच, कुलदीप खूंटे, महेश नायक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, सुनील वारे एलडीएम, इंद्रजीत मेहरा किसान कांग्रेस शहर अध्यक्ष, रमेश खूंटे, राकेश जटवार अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष, दिलीप शर्मा, धीरज यादव, कमल यादव, मुकेश यादव, राकेश तिवारी, शुभम वाजपेई पार्षद, राज कमल अग्रवाल, लालू थवाईत, दुर्गेश स्वर्णकार, कमल चौहान जानू, महेंद्र भाई, शंकर चंद्र, हेमंत चंद्र, अंकित पटेल, कृपा पटेल, लोचन पटेल, जिला युवा कांग्रेस से विजय विक्की पटेल सरपंच, वसीम मोहम्मद, प्रकाश तिवारी, शाहजहां खान, राम सिंह ठाकुर, अरुण निषाद, रामेश्वर चंद्र हर्ष यादव, हारुन खान, इमरान खान, साहिल खान, के साथ विलाईगढ़ विधान सभा से राज कु जांगड़े, सहदेव सीदार, भीष्म साहू, मंजू कुर्रे, कुमारी यादव, उत्तरा साहू, परमानंद साहू, विनोद रात्रे, आकाश पांडे, पप्पू साहू, सुरेंद्र पटेल, मिलनदास, खगेश पटेल, आशीष मोनू उमेंद्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button