सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में जुटाए जाएंगे उनकी पढ़ाई के संसाधन
नई दिल्ली । दृष्टिबाधित छात्रों की उच्च शिक्षा की चाह अब आसानी से पूरी हो सकेगी। उन्हें इसके लिए भटकना नहीं होगा। देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में अब दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सारी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों की उनसे जुड़े आवश्यक संसाधनों को जुटाने के लिए कहा है।
सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कालेज के प्राचार्यो को लिखे पत्र में यूजीसी ने कहा है कि दृष्टिबाधित छात्रों की दिक्कतों को समझते हुए सभी उच्च शिक्षण संस्थान उनसे जुड़ी सुविधाओं को जुटाने के लिए तेजी से काम करें। साथ ही अपने कैंपस को इस अनुरूप तैयार करें, जिसमें ऐसे छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकें। अभी कुछ चुनिंदा संस्थानों में ही ऐसे बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सुविधा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देश में दृष्टिबाधित या फिर आंशिक रूप से देखने की क्षमता छात्रों की संख्या दो करोड़ से अधिक है।