सरपंच विजय विक्की पटेल की जमकर हो रही सराहना ग्रामीणों के हित मे बन रहा सिचाई नाली स्थानीय ग्रामीणों ने कहा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ।।छात्तादेही गांव के किसानों को खेतों कि सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो गई है। विकासखंड सारंगढ के वनांचल गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से सिचाई नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया जो अब पूर्ण होने वाला है। नहर-नाली का निर्माण हो जाने से छतादेही एवं उसके समीप गांव के कृषि भूमि में सुचारू रूप से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा जो स्थानीय कृषकों के खेती के लिए उपयोगी सिद्घ होगा जबकि कार्य होने के पहले ऐसा नहीं हो पाता था। स्थानीय ग्रामीण इससे अब खरीफ फसल ले सकेंगे जो उनके जीवकोपार्जन का अभिन्न अंग है। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होने से ग्रामीणों में खुशी का संचार है.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा 09 लाख 66 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया। चालू वित्त वर्ष में स्वीकृत यह कार्य फरवरी माह से प्रारंभ हुआ जो अब पूर्ण होने की स्थिति में है । इस कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को 1492 से अधिक मानव दिवस रोजगार का अवसर मिला तथा लाखो रुपए की राशि मजदूरी भुगतान के रूप में स्थानीय ग्रामीणों के बैंक खाते में । सिचाई नाली बनाने के दौरान औसतन 65 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते थे तथा नहर के बन जाने से गांव के सैकड़ो की जनसंख्या को सिंचाई सुविधाओं का सीधे लाभ मिलने लगेगा।
जानकारी के मुताबिक यह कार्य छातादेही सरपंच के द्वारा कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों काफी खुश नजर आ रहे है ।ग्रामीणों से बात चीत में उन्होंने कहा कि सरपंच विजय विक्कीपटेल का कार्यशैली काफी सराहनीय है उनके द्वारा ग्राम विकास में कई अच्छे काम किये जा रहे है जिनमे से एक यह सिचाई नाली का निर्माण कार्य भी जिससे क्षेत्र के किशानो को सिचाई के सम्बंध में काफी लाभ मिलने वाला है ।ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच विजय विक्की पटेल का कोई भी काम हो ढीला ढाला नही होता वे स्वयं उस जगह खड़े होकर उसकी गुणवत्ता को ध्यान देते है और काम मे कोई समझौता नही करते ।हालांकि कुछ लोग उनका विरोध भी करते है जो एक लिहाज से देखा जाए तो उनके अच्छे कामो पर सेंध लगाना चाहते है ।बताया कि गांव में अन्य भी निर्माण कार्य हुए है जिसे पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है ।उनमें किसी भी प्रकार की कोई खामी नजर नही आती ।कुछ विरोधी तत्वों के लोग बे वजह परेशान करने की नीयत से लांछन लगाते है ।