CHHATTISGARHSARANGARH
सरसीवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने 06 साल से फरार 02 स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (पुलिस) के निर्देशन पर, माननीय जेएमएफसी न्यायालय भटगांव के प्रकरण क्रमांक 79/16 शा. वि. नन्द कुमार धारा 294 506 323 34 भादवी के 6 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी
- सुनील कुमार पिता यादराम विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष
- नंद कुमार निराला पिता महेश निराला 18 वर्ष साकीननान सरधाभाठा थाना सरसीवा पुलिस द्वारा पता तलाश कर दिनांक 28/11/2022 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भटगांव पेश किया गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक 211 रोहित लहरे आरक्षक 802,827, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।