सारंगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजय तिवारी पुनः अध्यक्ष हुए निर्वाचित
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
उपाध्यक्ष चंदशेखर जाटवर, सचिव कुलदीप राज पटेल सहसचिव गितेंद्रधर दीवान व कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा हुए निर्वाचित
138 में 133 मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में सुबह से ही न्यायालय परिसर और बार रूम में सरगर्मी बनी रही। 138 में 133 मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जिसमें कांटे की टक्कर देते हुए दूसरी बार पुनः वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी जी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उक्त चुनाव को लेकर कई दिनों से नित नए कयास लगाए जा रहे थे, अंततः विजय तिवारी जी की ताजपोशी से उनके कयासों पर विराम लग चुका है जैसे ही चुनाव अधिकारी एल के पटेल एवं सहायक चुनाव अधिकारी नर्मदा तिवारी ने चुनाव की गिनती कर परिणाम की घोषणा की, बार रूम के बाहर खुशी की एक लहर दौड़ गई। सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान देते हुए शुभकामनाएं दी वही अन्य कई पदों पर निर्विरोध भी चुनाव हुए जिन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष बने विजय तिवारी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जाटवर, सचिव कुलदीप राज पटेल, सहसचिव गीतेन्द्रधर दीवान, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण दूल्हे ने विजय तिवारी जी को कड़ी टक्कर दी वहीं उपाध्यक्ष पद में प्रभु शरण तिवारी सचिव पद में विद्या भारती मैत्री कोषाध्यक्ष पद में अनिल गोपाल ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी। महिला उपाध्यक्ष पद हुलेश्वरी केशरवानी निर्विरोध, ग्रंथपाल पद प्रकाश कुमार चौधरी निर्विरोध, सांस्कृतिक क्रीड़ा सचिव पद धनेश प्रसाद लहरे निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अश्वनी चंद्रा, भरत लाल टांडे, खेमराज सिंह, साहस किशोर रात्रे, रामायण बरेठ, ओमप्रकाश बेहार, श्रीमती सीमा यादव निर्वाचित हुए।
गौरतलब हो की सुप्रीम कोर्ट से सम्मान प्राप्त अधिवक्ता कार्तिकेश्वर पटेल ने सपरिवार मतदान किया। सारंगढ़ अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के निर्वाचन में आज सबसे वरिष्ठ और सुप्रीम कोर्ट से सम्मान प्राप्त अधिवक्ता कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल उनके सूपूत्र वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कुमार पटेल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला पटेल व रोहित पटेल के पुत्र अनुरोध पटेल तीन पीढ़ियों ने वोट किये। वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेश्वर पटेल जो अस्वस्थता के बाद भी मतदान करने पहुंचे उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को मतदान का महत्व समझाते हुए संदेश दिया कि मतदान कितना आवश्यक है वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल रोहित कुमार पटेल सिद्ध नारायण नंदे आर के चौधरी अशोक उपाध्याय भुवन लाल मिश्रा आई पी पटेल आई सी मिश्रा ललित कुमार पटेल पीएल आदित्य सी आर पटेल साहेब राम कोसले एन के भारती भोलानाथ नन्दे दीपक तिवारी देबू नंदे गोपेश रंजन द्विवेदी गोपाल कृष्ण प्रमोद मिश्रा राजू ठाकुर हरीनाथ खूंटे भोगेन्द्र मनहर आदि अधिवक्ताओ ने मतदान किया।