सारंगढ़ अप्सरा फोटो स्टूडियो में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
वार्ड पार्षद अमित तिवारी और मोहल्ले वालों के सहयोग से आग पर पाया काबू
देर रात होने के कारण देरी से पहुंचा दमकल वाहन
पार्षद अमित तिवारी ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को किया फोन तत्काल पहुंचे प्रतिनिधि और अन्य पार्षद
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के हृदय स्थल बनिया पारा वार्ड क्रमांक 9 में स्थित नगर के सबसे पुराना फोटो स्टूडियो अप्सरा फोटो स्टूडियो में सार्ट सर्किट से आग लग गई। पत्रकार ओंकार केसरवानी ने जहां एक तरफ निर्वाचित पार्षद और अध्यक्ष को फोन से जानकारी दिए। वार्ड के पार्षद अमित तिवारी ने मोहल्ले वालों के साथ आज पर काबू पाने की देर रात तक जद्दू जात करते रहे उन्होंने तत्काल नगरी प्रशासन के दमत्र कल गाड़ी अधिकारियों और नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी को फोन में सूचना दी जहां वे अपने अन्य पार्षदों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सुध ली पीड़ित परिवार से मिले, तब तक लगभग आग पर काबू पा लिया गया था। वही पड़ोसियों ने अपने घर का बोरवेल चला कर और वही टंकी का पानी बाल्टी में ला ला कर आग बुझाने की कोशिश कियें। समाचार लिखे जाने तक आग से काबू पायी जा चुकी है, लेकिन घर में धुआ अभी भी निकल रहा है। अप्सरा फोटो स्टूडियो के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया , वही बनिया पारा के समस्त वार्डवासी पड़ोसी अपने घरों से पानी भर भर के बाल्टी लाते रहे और आग बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें। उक्त घटना पर प्रशासनिक अधिकारी शुद्ध लेकर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।