सारंगढ़ आरक्षक भर्ती में अजा कोटा की मांग को लेकर चौहान समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान (गांडा )समाज के तत्वावधान में सोमवार को सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में बताया छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थानीय निवासी उम्मीदवारो के लिये 1 जनवरी 2024 से 30 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में कुल पद 5967 है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस आरक्षक की कुल पद 316 है जब कि जिले में अनुसूचित जाति के लिए पद शून्य है।विज्ञापन को संशोधन कर सारंगढ़ जिले में अनुसूचित जाति के लिये 13 प्रतिशत के अनुसार पद मांग कर रहे हैं। चौहान (गांडा) समाज के कार्यकारी जिलाअध्यक्ष गोपाल बाघे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति का अपमान किया है।और आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया गया है जो कि बहुत ही निदनीय है। पूरे। प्रदेश में 5967 पद है अनुसूचित जाति का 13 प्रतिशत के अनुसार 776 पद मिलना था जबकि 523 पद दिया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अनुसूचित जाति बाहुल्य होने के बावजूद भी सरकार ने जान बूझ कर सारंगढ़ को शून्य किया है हम इसका कड़ी निंदा करते हैं। विज्ञापन को संशोधन करते हुए जिले में अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत आरक्षण को ध्यान में रखते हुए 316 में 40 पद अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित किया जाए।
जिला अध्यक्ष रामाधार चौहान ने कहा कि हमारे हक्क व अधिकार की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।इस अवसर पर राजेंद्र चौहान, सुभाष चौहान,उजागर नंद,मंहगूलाल चौहान, विशिकेशन चौहान,संकीर्तन नंद,राजीव चौहान,, धर्मेंद चौहान, ठाकुरराम चौहान, कुमार चौहान, छोटेलाल चौहान, ताम्रध्वज चौहान, संजय चौहान, रूपधर चौहान,किशोर नन्द,धनकुमार चौहान, जुगुत चौहान, मुन्ना चौहान, श्रवण चौहान,सुदाम चौहान, सुदर्शन चौहान, सुभाष चौहान, देवो चौहान, चमराचौहान, नंदकिशोर चौहान,ख़िरसागर चौहान,संतकुमार चौहान के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
:- पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर समाजिक नेता क्यो है नाराज ;-
वही जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आरक्षक (जीडी )अनारक्षित 147 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 158 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक चालक अनारक्षित 3 पिछड़ा वर्ग 1 अनुसूचित जनजाति 1 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड मोची) अनारक्षित 1पिछड़ा वर्ग0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड धोबी)अनारक्षित 1 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड कुक ) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 01 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड नाई) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड टेलर) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अनुसूचित जाति बहुल्य होने के बाद भी सरकार ने आरक्षण पर लगा दी ताला।