सारंगढ़ एसबीआई बैंक की सेवा से कई उपभोक्ता हो रहे हालाकान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
एक काम के लिए महीनो बैंक के चक्कर लगा रहे उपभोक्ता
बैंक मैनेजर व्यवस्था को सुधारने में युद्ध स्तर पर भिड़े
कई बैंक कर्मचारी की कार्यशैली पर उठता प्रश्न चिन्ह
बैंक की कई मशीन खराब बैंक प्रशासन बेसुध
ग्रामीण जन के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व्यापारी और मीडिया भी हलाकान
सारंगढ़ न्यूज़/ इन दिनों सारंगढ़ एसबीआई बैंक की बात की जाए तो बैंक के कर्मचारियों की लचर व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए सर दर्द बनकर रह गई है। बैंक की दशा और उसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मैनेजर तो युद्ध स्तर पर प्रयासरत है परंतु कई कर्मचारी की मनमौजी बैंक के साख पर बट्टा लग रही है। बैंक में उपभोक्ताओं और ग्रामीणों को हफ्तों और महीनो अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है और बार-बार बैंक में सुबह से शाम तक जाकर इंतजार करना पड़ रहा है। बैंक में आने वाले कई जनप्रतिनिधि व्यापारी कर्मचारी और मीडिया भी इनसे त्रस्त है। ग्राहकों के साथ बैंक के कई कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं ग्रामीणों से सीधे मुंह बात नहीं करते। बैंक में कई मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है तो कई बुजुर्गों को बार-बार बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। पत्रकारों ने बैंक में उपस्थित कई उपभोक्ताओं से चर्चा की तो कइयों का कहना था कि एसबीआई का तो भगवान ही मालिक है।