सारंगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े ने मल्दा परसकोल भालू पानी वनांचल ग्राम में किया संघन जन संपर्क

“प्रखरआवाज@न्यूज”
भाजपा के 15 साल के महंगाई भ्रष्टाचार व जनविरोधी कार्य काल को ना भूले, वादा निभाने वाली सर्व हिताय किसानों की सरकार को चुने – उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है, चुनाव को महज 10 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस भाजपा बसपा आप जैसे पार्टी प्रत्याशी धुआंधार जनसंपर्क में जुट गए हैं। सारंगढ़ विधानसभा की सीट में कांग्रेस की प्रत्यासी श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने गांव गांव में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है, उनके जनसंपर्क अभियान में ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं की सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति उनके सादगी भरे सरल सीधे मिलनसार स्वभाव को साफ जाहिर कर रहा है। उत्तरी जांगडे के काफिले के साथ अपने आप जन कारवां का जुड़ना अंचल में समर्थन और चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने आज चुनाव प्रचार के अपने अगले चरण में ग्राम बंधापाली, मल्दा, कसा, झीलगिटार, डोमाडीह, बुंदेली, परसदा, पारसकोल कपरतूंगा, अमली पाली, पाकलडीह तथा वनांचल क्षेत्र भालूपानी, छिछपानी में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। उत्तरी जांगड़े जी के प्रचार में मतदाता उन्हें अपने बीच पाकर घर से निकल कर उनका स्वागत अभिवादन कर सहर्ष उनसे मुलाकात कर रहे हैं तो उत्तरी जांगड़े अपने सादगी पूर्ण अंदाज से पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं। ग्रामीण अंचल में मतदाताओं से अपनी बात रखते हुए “उत्तरी जांगड़े” जी ने कहा कांग्रेस की सरकार को वादा निभाव सरकार भी कहते हैं क्योंकि वह जो वादे करती है उसे तुरंत पूरा करती है इसलिए किसान भाइयों का विश्वास, मजदूरों का, मध्य वर्गी परिवारों का, गरीबों का विश्वास कांग्रेस है। आपने और हमने 15 साल भाजपा का शासन देखा है जो अमीर है वह और अमीर होता गया और जो गरीब है वह गरीब होता चला गया। भाजपा की सरकार में नोटबंदी लाइन में लगे लोगों को मार खाना तक पड़ा, शिक्षा कर्मियों के ऊपर लाठी चार्ज हुई महंगाई बढ़ गई पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें बढ़ गई, यहां तक की बैंक में रखें खातों से पैसे कटने लगे, किसानों को कर्ज में डुबो दिया गया, कोई भी राहत भाजपा सरकार ने नहीं दी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया सब तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम मच गया था, किसी ने किसानों की मजदूरों की श्रमिकों की परवाह नहीं की बुजुर्ग युवा महिलाओं की परवाह नहीं की लेकिन कांग्रेस सरकार ने कीसानो की धान खरीदी, किसानों की बारदाने की उपलब्धता किसानो की कर्ज माफी महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी राशन कार्ड पेंशन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता युवा मितान क्लब की एक लाख की राशि स्वास्थ्य और निशुल्क शिक्षा छात्रों को बस सेवा महिलाओं को गौठान के माध्यम से रोजगार और सारंगढ़ की सबसे पुरानी मांग जिला निर्माण को पूरा किया है और अपने घोषणा पत्र में क से ग तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करने, गैस सिलेंडर ₹500 में देने, 20 क्विंटल धान की खरीदी और ₹3200 राशि प्रदान करने की घोषणा की है। किसानों का कर्ज माफी करने की बात कही है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है आपने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं बहुत बड़े अंतर से जीत कर आई जब भी आपने मुझे बुलाया मैं आपके बीच उपस्थित हुई हूं क्षेत्र की समस्या के लिए हमेशा आवाज बुलंद की। कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है कांग्रेस की सरकार में यदि कांग्रेस की विधायक होगी तो विकास कार्य और तेजी से होगा इसलिए आप सभी मतदाताओं से मेरा अपील है की पिछली बार की तरह आप मुझ पर आशीर्वाद बनाएं पंजा छाप पर बटन दबाकर मोहर लगाई और किसानो की सरकार बनाएं। उक्त जनसंपर्क अभियान में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती सीता चिंता पटेल, पूर्व जनपद सदस्य झरनी मोहन पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता गोपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल, गोल्डी नायक कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल जिलाध्यक्ष, प्रमोद मिश्रा सोसायटी अध्यक्ष, ध्वजाराम पटेल, मालिकराम पटेल, सुभाष पटेल, केशव पटेल, बाबू लाल पटेल, परमानंद डेंजारे, सागर नेताम, चिंता पटेल, खगेश रात्रे, मुनु बाबू, अंबू पटेल, आशा राम पटेल, श्याम पटेल, मोहन पटेल, हरिहर जायसवाल, देवेंद्र नायक, रमेश पटेल, मोती पटेल सरपंच संघ जिलाध्यक्ष, पीतांबर पटेल, गणेश पटेल, भगत राम नेताम, विजय विजय विक्की पटेल, अंकित पटेल मयंक पटेल, संजय पटेल, दीपक पटेल, दीपक चौहान उत्तरा पटेल, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब समन्वयक, शुभम वाजपेई युवा कांग्रेस अध्यक्ष, किशोर शर्मा, शिव निषाद, दिलीप, कार्तिक, लोचन पटेल, डिले पटेल, सुशील, डॉ महेश, शशि, शिव कु चौहान, दिलीप चौहान, शत्रुघ्न चौहान, लच्छी चौहान, पुरंधर चौहान, लोचन चौहान, कमल यादव, धीरज बहीदार, जीतू गुप्ता, हेमंत चंद्रा, अरुण निषाद, बाबू यादव, विजय सिदार, विकास मालाकार, विशाल आनंद, नावेद खान, आशीष नंदे, सोमू यादव, मिश्रा जी, हर्ष यादव, तरुण सोनी आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण जन संख्या में शामिल रहे।