सारंगढ़ के इस युवा नेता पार्षद के जन्मदिन पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी ,,,,,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
नगर पालिका परिसर व वार्ड नंबर 8 में युवा पार्षद शुभम बाजपाई ने काटा केक
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद युवा नेता शुभम बाजपेई (प्रदेश सचिव एनएसयूआई) के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पूरी तरह से पटा हुआ है वही सुबह नगर पालिका परिसर में वरिष्ठ कांग्रेसियों और पार्षद तथा अधिकरीयों के द्वारा केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
वही शाम को सारंगढ़ विश्रामगृह में वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में शुभम वाजपेई ने केक काटा और वरिष्ठ कांग्रेसियों का आशीर्वाद लिया सभी ने शुभम को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल रहे और उन्होंने अपने युवा नेता शुभम वाजपेई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी। सुबह उक्त अवसर पर नगर पालिका परिसर में वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजकमल अग्रवाल, भोला अग्रवाल, पार्षद कमलकात निराला चाटू, रामप्रसाद यादव लंबू, मयूरेश केसरवानी, सुनील यादव, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत, किशोर निराला, शंकर चंद्रा, नंदू मल्होत्रा, विकास मालाकार, मुकेश यादव, रामेश्वर चंद्रा, रामसिंह ठाकुर, युवा तुर्क दुर्गेश स्वर्णकार,अभिषेक शर्मा, राहुल मैत्री, अरुण निषाद पत्रकार, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी शरीक हुए। वार्ड नंबर 8 पुराना मछली पसरा में जहां दीपक केजरीवाल टीनू बानी दुर्गेश बाबू और वार्ड वासियों ने अपने युवा पार्षद को शुभकामनाएं दी तो वहीं शाम ढलते ही विश्रामगृह में युवा पार्षद के जन्मदिन पर कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की और शुभकामनाए दी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री (संपादक), प्रमोद मिश्रा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, दिनेश दादा, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, विक्रांत थवाईत, रामगोपाल साहू, बरत साहू, शिव टंडन, मुकेश भारद्वाज, धीरज बहिदार,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, नवीन बानी, मुकेश यादव, मुकेश साहू, जीतू गुप्ता, घनश्याम, बंसल, आशीष कुर्रे, रामसिंग ठाकुर, अरुण निषाद, नवीन यादव, शैलेश यादव, चारु शर्मा, महेंद्र थवाईत, शंकर चन्द्रा, चिंटू स्वर्णकार, गिरजा जायसवाल, अज्जू यादव, सोमू यादव, घनश्याम सुल्तानिया, दीपक केजरीवाल, टीनू बानी, नयन बेहार, सूरज गुप्ता, हितेश अजगलले, दुर्गेश स्वर्णकार, गणेश क्रीतेश अग्रवाल, राहुल केसरवानी, शुभम सुम्मी केजरीवाल, गौरव अग्रवाल, सुयश केशरवानी, पंकज बानी, संस्कार बंसल, सौरभ केडिया, अरुण पटेल, नावेद खान, अभिषेक शर्मा, राहुल बंजारे, रोहन, रवि तिवारी, योगेश मनहर, धनेंद्र साहू, खगेश साहू, हेमंत चंद्रा, अंकित पटेल, विनायक पटेल, राहुल मनीष महाजन, योगेश सोनवानी, राहुल मैत्री, बिलाल खान, आशु अमित ठाकुर, आशीष नंदे, रितिक सचिन मेहर, बंटी मेहर, सौरभ यादव, सत्यम बाजपेई, अंकित थवाईत, किसन तिवारी, विशाल आनंद, बिक्कू मालाकार, हेमंत चौहान, धनेश भारद्वाज, रुपेंद्र दास, गगन गोपाल, सिद्धू गोपाल, राकेश महंत आदि युवा साथी शामिल हुए।