सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में चंद्रदेव राय, उत्तरी जांगड़े, प्रकाश नायक ने किया सीएम ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
ऐतिहासिक स्पर्धा ऐतिहासिक आयोजन – चंद्रदेव राय
सारंगढ़ की पहचान बन चुका अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा – उत्तरी जांगड़े
यह सपर्था खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच – प्रकाश नायक
कांग्रेस की शान और स्पर्धा की जान है तीनों विधायक – गोल्डी नायक
श्रीमती अनीका भारद्वाज, संजय दुबे, सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल, विष्णु चंद्रा, चंद्र कु नेताम, मोहन पटेल, ताराचंद देवांगन, परमानद ध्वजाराम पटेल रहे मंच पर
न्यूज़ सारंगढ़ स्पोर्ट्स क्लब खेल और युवा कल्याण समिति तथा कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ धान में के तत्वधान में निरंतर 19 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा सीएम ट्रॉफी का आज शुभारंभ माननीय चंद्र देव राय जी छत्तीसगढ़ शासन विधायक बिलाईगढ़ मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी विधायक सारंगढ़ उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण, अति विशिष्ट अतिथि माननीय प्रकाश शक्राजीत नायक विधायक रायगढ़ के कर कमलों से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के सम्मान में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी, कैलाश शक राजीव नायक सदस्य जिला पंचायत, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गनपत जांगड़े प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, पवन अग्रवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विष्णु चंद्रा जिला कांग्रेस महामंत्री, ताराचंद देवांगन मंडी अध्यक्ष, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष, सारंगढ़ चंद्र कु नेताम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका, राजेश नायक बॉडी बिल्डिंग एसो, सरिता गोपाल पार्षद के आतिथ्य में गरिमामई रुप से संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल, राधे जायसवाल, ध्वजाराम पटेल, गोपाल केडिया, भगत मालाकार, चिंता पटेल, राकेश पांडे युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव, अभिषेक स्वर्णकार प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, धीरज यादव एल्डरमैन, मुन्ना पटेल, अशोक केजरीवाल, अशोक लेफ़्टी, जाकिर खान, शामिल रहे जिनका स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष कमलकांत यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी चंद्रा, सचिव जीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रजीत मेहरा, राकेश जाटवर, कोषाध्यक्ष अरुण निषाद, दिलीप भगत, कमलकांत निराला पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि किशोर निराला, नंदू मल्होत्रा, सम्मे बंजारे, सहसचिव बिजेंद्र पटनायक, जानू चौहान, राजेंद्र वारे, अनिल यादव, इमरान खान रोहन बानी साहिल खान गोलू यादव राजू ठाकुर अनुराग तिवारी बिलाल खान राहुल मैत्री युवा कांग्रेस नेता प्रकाश तिवारी पत्रकार, वसीम मोहम्मद, शुशील नायक, राजेंद्र बारे, विक्की, रामेश्वर चंद्रा, धनेश भारद्वाज, नवीन यादव, कृपा पटेल, जोहित जांगड़े ने अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर माल्यार्पण किया, स्कूली छात्रों ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। सरसीवा टीम के कप्तान ललित साहू युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बरमकेला टीम के कप्तान सुभाष निराला सरपंच प्रतिनिधि ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया तत्पश्चात तीनों विधायकों और अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित की अगरबत्ती जलाई श्रद्धा सुमन अर्पित किया अतिथियों ने लाल रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, संजय दुबे महाराज संरक्षक ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से कार्यक्रम का उद्घाटन किया और तीनों विधायक पीच में जाकर कतार बद्ध खड़े होकर जन गण मन राष्ट्रगान की धुन पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय चंद्र देव राय ने लाल रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पीच पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने पूजा अर्चना कर अगरबत्ती जलाकर तथा प्रकाश नायक रायगढ़ विधायक ने श्रीफल पढ़कर उक्त आयोजन का शुभारंभ किया।
पिच पर चंद्र देव राय ने बैटिंग की तो उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, गणपत जांगड़े जनपद सदस्य, विनोद अभिषेक स्वर्णकार ने गेंदबाजी की। वही कैलाश नायक अंत तक कीपिंग करते दिखे।
अतिथियों ने टॉस कराया जहां सरसीवा और बरमकेला के टीम में बरमकेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तत्पश्चात सभी अतिथि मंच पर आएं मंच पर अरपा पैरी के धार राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच पर सर्वप्रथम क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने संबोधन देते हुए कहा सीएम ट्रॉफी अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा की अपनी अलग पहचान है निष्पक्ष खेल निष्पक्ष आयोजन और खेल मैदान खिलाड़ी खेल आयोजन की भव्यता पूरे साल भर खेल प्रेमियों को इंतजार करने पर मजबूर कर देती है गोल्डी नायक भैया उनके साथ उनकी पूरी युवा टीम और उनके सारे सहयोगी की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है जिन्होंने सारंगढ़ अंचल को इतना बड़ा खेल का मंच प्रदान किया। हम सबको मंच पर बैठाकर सम्मान दिया और आप सबके बीच आपसे मिलने आपको जानने का अवसर प्रदान किया। आप सभी खेल भावना से खेल को खेलें, हमारी शुभकामनाएं है।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि यह आयोजन बहुत पुराना है यह आयोजन खेल स्पर्धा का बड़ा मंच है। लाखों रुपए इनामी राशि साज सजावट रियासत कालीन खेल मैदान की विशालकाय भव्यता आप जैसे दर्शकों और गणमान्य जन के सहयोगात्मक उपस्थिति इस स्पर्धा को पूरे प्रदेश में नामचीन बनाती है। पहले मेरे सम्मानिय शहीद नंद कुमार पटेल जी और मेरे पिताजी स्व डॉ शक्राजीत नायक जी प्रारंभिक आयोजनों में बतौर अतिथि सारंगढ़ आते थे आज हमें अवसर मिला है मेरे छोटे भाई गोल्डी नायक और उनकी पूरी टीम को मैं इस तरह के आयोजन के लिए बधाई देता हूं।
संसदीय सचिव माननीय चंद्र देव राय जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि हमारी बहन श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ मेरे भाई स्वरूप मित्र प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ और आप सभी अतिथि इस मंच पर विराजमान है यही इस स्पर्धा की पहचान है कि जो यह सब को जोड़ती है। स्पर्धा के बारे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ तो क्या हर जिले और प्रदेश में इसकी चर्चा होती है ₹161000 इनामी राशि बाहरी प्रदेशों से आने वाले टीमें और खिलाड़ी सारंगढ़ का खूबसूरत खेल मैदान दर्शक सभी पूरे स्पर्धा को आकर्षक बनाते हैं छोटे भाई गोल्डी नायक में लंबे समय से इस आयोजन को जीवित रखा और हमेशा इसे भव्यता देते हुए आगे बढ़ाया यह उनकी और उनकी पूरी टीम की सराहनीय पहल है हम से जो भी बन पड़ेगा हम सब मिलकर इस आयोजन के लिए सहयोग करेंगे। आप सभी आगंतुक जन खेल प्रेमी खिलाड़ी और मीडिया को मेरा नमन है।
श्रीमती अनीका भारद्वाज जी ने उपस्थित अतिथियों आगंतुक गणमान्य जन खिलाड़ियों और सभी खेल प्रेमियों का अभिवादन कर उद्घाटन अवसर पर बधाई प्रेषित की। संजय दुबे कैलाश नायक गनपत जांगड़े जी चंद्र कुमार नेताम रामनाथ सिदार राजेश नायक ने खिलाड़ियों के साथ आयोजन समिति को भी बधाई दिया।
मंच संचालक गोल्डी नायक ने समिति के संरक्षक रहे स्वर्गीय विजय बसंत जी को स्मरण करते हुए नमन किया, शहीद नंद कुमार पटेल अमर रहे, स्व शक्राजीत नायक जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगते रहे। उक्त मैच के रोमांचक मुकाबले में बरमकेला ने सरसीवा को रौंदकर मैच में विजयश्री हासिल की मैच के मैन ऑफ द मैच बरमकेला गिरुहुल पाली के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष निराला रहे, जिन्हें सारंगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया सुभाष निराला ने उक्त आयोजन को बड़ा खेल का मंच बताया और कहा कि इस मैदान में एक मैच खेलने के लिए हम अपना सौभाग्य समझते हैं। मैच के अंपायर गुलाब सुधार एवं साहू जी रहे स्कोरर चित्रांश भारद्वाज तथा उद्घोषक शैलेंद्र प्रधान एवं थर्ड अंपायर अश्वनी चल रहे। मंच में विभागीय मैचों के फाइनल मुकाबले में आज वन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को हराकर विजयश्री हासिल की, जिसे संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया। अवसर पर भरत अग्रवाल जी दीपक थवाईत जी गोपेश दिवेदी गोविंद बरेठा जी संतोष चौहान बैरागी जी डॉ नंत जी साहू जी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद यादव जी सहायक पदाधिकारी फकीरा यादव जी थाना प्रभारी साहू जी पुलिस स्टाफ गणमान्य जन मीडिया के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल रहे। त्रिलोक मैत्री जी