CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में बिलासपुर ने कुंभली भिलाई को दी शिकस्त

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

रोमांचक मुकाबले में कुंभली के मुंह से एकतरफा जीत को खींच लाई बिलासपुर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में निरंतर 20 वर्षों से स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के आज तीसरा मैच बिलासपुर और कुंभली भिलाई के बीच खेला गया। बहुत ही प्रतिष्ठापूर्ण मैच में पूरे मैच कुंभली का दबदबा बरकरार रहा। बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन का टारगेट कुंभली भिलाई को दिया, जिसके जवाब में कुंभली ने महज तीन ओवर में 49 रन एक विकेट के नुकसान पर खड़े कर दिए पूरे ग्राउंड में सन्नाटा छा गया और कुंभली की जीत लगभग तय मानी जा रही थी मगर बिलासपुर की घातक गेंदबाजी ने पूरे मैच को पलट कर रख दिया। कुंभली की जीत मानकर दर्शक घर जाने लगे थे मगर बिलासपुर ने अपने गेंदबाजी से कुंभली को हार का स्वाद चखाया और बिलासपुर कुंभली के मुंह से जीत को खींचकर अपने नाम करने में सफल रहा पूरे मैच के हर एक गेंद रोमांच से भरा था मानो ऐसा लग रहा था कि फाइनल मुकाबला चल रहा हो बिलासपुर से आरिफ खान मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर राजेंद्र सुधार और टी सोनवानी स्कोरर यादव जी, कॉमेंटेटर लक्ष्मण पुराइन थर्ड अंपायर धनेश भारद्वाज जानू चौहान अरुण निषाद शैलेंद्र और जीतू गुप्ता पत्रकार रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद यादव, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव दिलीप यादव त्रिलोक मैत्री सर ने मैन ऑफ द मैच का प्रतीक चिन्ह उक्त खिलाड़ी को भेंट किया। बिलासपुर के कप्तान डॉक्टर साहब ने कहा कि आसपास में ऐसा आयोजन बहुत मुश्किल से खेलने को मिलता है आयोजन के साथ-साथ खेल भाटा के खेल मैदान की भी तारीफ करनी होगी बहुत कम ऐसे ग्राउंड में खेलने का अवसर मिलता है यह प्रतिस्पर्धा हर स्तर पर एक बड़ा मंच है जहां खेल कर हमें गर्व महसूस होता है दर्शकों की भीड़ हमारे हौसलों को मजबूत करती है। 3 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में जितने का अवसर मिला। आयोजक गोल्डी नायक और पूरे समिति को बधाई है और ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button