छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ गिरी विलास पैलेस में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन का हुआ सम्मान

राज परिवार और सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा दिए सम्मान मेरे लिए आशीर्वाद – ताराचंद देवांगन

यह ताराचंद देवांगन की जीत नहीं इन्हें सबको साथ लेकर चलने की बड़ी जवाबदारी है – डॉ परिवेश मिश्रा

वर्षों बाद सरिया बरमकेला और वनांचल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नजर आए

कार्यक्रम में राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद, श्रीमती पदमा मनहर पूर्व विधायक, डॉ मेनका देवी, कुलिश मिश्रा ने दी शुभकामनाएं

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ पान पानी पालकी की नगरी रियासत और सियासत का गढ़ सारंगढ़ में नव नियुक्ति के बाद जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन का गिरी विलास पैलेस में आगमन हुआ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष तारा देवांगन के आगमन को लेकर भारत माता चौक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र बारे के नेतृत्व में युवाओं ने और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया युवाओं ने जिलाध्यक्ष जी का माल्यार्पण कर स्वागत की और पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाएं जिला कांग्रेस में सभी ने एक दूसरे को में मीठा करा कर जिला अध्यक्ष जी को शुभकामनाएं दी।

गिरी विलास पैलेस में पहुंचते ही जिला अध्यक्ष में राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद डॉक्टर मेनका देवी सिंह पूर्व सांसद प्रत्याशी डॉ प्रदीप परिवेश मिश्रा से आशीर्वाद लिया और युवा नेतृत्व कुलीसा मिश्रा से सौजन्य भेंट की सभी ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की
महल परिसर में परिचय सम्मेलन के दरमियान सरिया बरमकेला सरसीवा सारंगढ़ और वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक-एक कर अपना परिचय देते हुए तारा देवांगन जी को शुभकामनाएं प्रेषित की राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाने की बात कही। पूर्व विधायक पदम मनहर जी ने कहा की ताराचंद देवांगन जी के 6 माह के कार्यकाल में घर में बैठे कांग्रेसी सामने आए प्रदेश स्तर से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में शामिल होने और उन्हें महत्व देने से कार्यकर्ताओं में एक नहीं ऊर्जा दिखाई दी और निरंतर उनकी सक्रियता ने संगठन सृजन के माध्यम से इन्हें नए अवसर प्रदान किया है आने वाले समय में टिकट को बहुत समय है कांग्रेस से जिसे भी टिकट मिलेगा हम सब एक जुट होकर उसके लिए हमेशा की तरह निस्वार्थ कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर परिवेश मिश्रा जी ने कहा की ताराचंद देवांगन जी व्यवहारिक है युवा है और कार्य करने की इनमें ललक है यह कोई चुनाव जीते नहीं क्योंकि अध्यक्ष की दावेदारी में सभी हमारे कांग्रेसी रहे हैं बल्कि इन्हें नई और एक बड़ी जवाबदारी मिली है जिससे कि आप सभी को साथ लेकर पूरा कर सकेंगे लंबे समय के बाद कई वरिष्ठ कांग्रेसी आज कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। राज परिवार आप सभी आगट्टू जनों का अभिवादन करता है और राज परिवार की ओर से हम सभी तारा देवानंद जी को शुभकामनाएं देते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बरमकेला सियाराम नायक जी ने कहा कि आज पुराने कांग्रेसी नजर आ रहे हैं युवाओं को पार्टी से जोड़ो हम सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उनके पीछे साथ रहेंगे एक नई दिशा और दशा के साथ एक साथ मिलकर एक मंच में हम सब आगे बढ़ेंगे नीलकंठ साहू जी ने कहां कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार ताराचंद देवांगन जी के बनने से हुआ है लंबे समय से कई कांग्रेस की जो घर बैठ गए थे आज वह निकलकर सामने आए उमेश केसरवानी ने सबको सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक होने और समय देने वाले काम करने वाले अनुभवी साथी युवा कार्यकर्ताओं को विभिन्न संगठन विभाग और कार्यकारिणी में जगह देने की बात कही।
जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी ने कहा कि राज परिवार के द्वारा आज मुझे आमंत्रित किया गया सभी कांग्रेसियों ने मेरा सम्मान किया या मेरे लिए बहुत ही स्मरणीय है आप सभी का प्यार आशीर्वाद मुझे मिला और आप सब के सहयोग से जो हमने कार्य करके 6 महीने में दिखाया उसका परिणाम है कि हम पुणे जिला अध्यक्ष बन पाए मैं आप सभी से वादा करता हूं कि मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में कार्य करूंगा आप सबका आभार। मंच को वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम मनहर केशव पातर सरिया, नंदकिशोर जी ने संबोधित किया मंच का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जी ने किया।

कार्यक्रम में पवन अग्रवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष, नंदकिशोर गोयल, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका धीरज यादव, नीतीश बंजारे, अनजन केसरवानी, जिला अध्यक्ष गण मितेंद्र यादव शाहजहां खान विजेंद्र गुड्डू यादव गौरीशंकर पटेल पुष्पराज सिंह बरिहा बद्री विशाल जय नंद प्रधान विजय विक्की पटेल राकेश जटवार राजू यादव रमेश खूंटे सतीश श्रीवास राकेश तिवारी मोहम्मद वसीम जितेंद्र पुराइन, राजेंद्र वारे शाहजहां बेग मयंक पटेल राम सिंह ठाकुर हेमंत चंद्र रवि तिवारी मिथिलेश गोस्वामी छोटी मैत्री विजय सिदार आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button