CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण्य में 24 हाथियों का दल की मौजूदगी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

डीएफओ एसडीओ रेंजर और वन अमला रख रहा कड़ी नजर, ग्रामीणों को कर रहा सतर्क

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के वन परिक्षेत्र गोमर्डा अभ्यारण में 24 हाथियों का दल निरंतर विचरण कर रहा है। उक्त हाथियों का दल पर वन अमला पूरी तरह से मुस्तैंदी से नजर रखा हुआ है और वन परिक्षेत्र के समीप ग्राम वासियों को समय-समय पर मुस्तैद कर रहा है। वन अधिकारियों की माने तो जान और वन्य प्राणी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अंचल के प्रभुत्व जन, सरपंच और कुछ ग्राम वासियों को ऑनलाइन ट्रैकिंग एप लॉन्च कर सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा गया है, जिसमें 20 किलोमीटर के दायरे में हाथियों के उपस्थिति की जानकारी और सतर्कता सूचना उनके मोबाइल में पहुंच जाती है साथ ही वन विभाग के द्वारा गांव में कैंप लगाकर और मुनादी करा कर लोगों को सजग और सतर्क किया जा रहा है। जिला वन मंडल अधिकारी डीएफओ गणेश यू आर ने प्रेस को जानकारी दी की हमारे एसडीओ, रेंजर, बीट गार्ड हाथियों के दल पर नजर रख रहे हैं। पूरे 24 घंटे अलर्ट है। जिनमे 8-8 घंटे की सभी की ड्यूटी लगाई जा रही है और मेरे द्वारा समय विसमय पर हाथियों के मूवमेंट की जानकारी भी ली जा रही है। एसडीओ कृष्णु चंद्राकर ने बताया यह हाथी वन परीक्षेत्र में दोबारा आए हैं उनके जाने के रास्ते में कहीं-कहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा फटाका फोड़ने की जानकारी हो रही है जिससे पुनः इसी क्षेत्र में उनकी वापसी हुई है अभी तक किसी बड़े जान माल का खतरा इनसे नहीं हुआ है संभवत यह परधिहापाली जंगल की ओर आगे बढ़ सकते हैं। मीडिया और ग्रामीण जन से सहयोग की अपेक्षा है वन अमला पूरी तरह से सतर्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button