सारंगढ़ नगर पालिका में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा स्थापना की पत्रकारों ने रखी मांग
“प्रखरआवाज@न्यूज”
नवीन जिला के नगर पालिका में हो महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की स्थापना – गोल्डी नायक
सारंगढ़ न्यूज़/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 2 अक्टूबर जयंती अवसर पर पत्रकारों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित नमन किया तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक संपादक ने जिला प्रशासन नगरी प्रशासन एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से नगर पालिका परिक्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापना की मांग रखी। गौरतालाब हो की सारंगढ़ के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थलों में महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, गुरुओं देशभक्तों की प्रतिमा स्थापना की गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित होना सभी वर्ग के लिए एक गौरवान्वित कार्य होगा। गोल्डी नायक ने जिला प्रशासन नगरी प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों को पत्राचार कर उक्त मांगों को जल्द से जल्द मुहूर्त रूप देने की बात कही है।
“बापूजी की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापना की मांग हमने जिला प्रशासन नगरी प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पत्राचार के माध्यम से रखी है आशा है या जल्द मूर्त रूप लेगा।”
गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष श्रमजीव पत्रकार संघ
क्या कहती है नगर पालिका अध्यक्ष – उक्त विषयों को लेकर नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती अवसर पर उक्त मांग की जानकारी मिली है इस परिषद में प्रस्तावित कर प्रतिमा स्थापना की पहल की जाएगी हम सब के लिए या गौरवपूर्ण होगा।
श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़