सारंगढ़ नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे के जन्म दिन पर 1.5 करोड़ रु की दुकान नीलामी में आया राजस्व
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
नपा परिसर में सोनी अजय बंजारे ने काटा केक, पार्षदगन, गणमान्य नागरिक व कर्मचारियों ने दी बधाई
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे जी नगर पालिका अध्यक्ष के आज जन्मदिन पर जहां नगर पालिका में पार्षदों, वरिष्ठ कांग्रेसियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों और अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया तथा स्वच्छता दीदियों को साड़ियां और स्वच्छता कर्मियों को टी-शर्ट अध्यक्ष सोनी अजय बनजारे ने वितरण की तो वहीं दूसरी ओर आज सारंगढ़ नगर पालिका में लगभग 21 दुकानों की नीलामी में लगभग 1.5 करोड़ रुपए से ऊपर की राजस्व राशि की प्राप्ति हुई।
गौरतलब हो कि नगर के प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे के जन्मदिन के अवसर पर सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, विष्णु चंद्रा ने बधाई शुभकामनाएं दी, वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, प्रमोद मिश्रा किसान नेता, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, धीरज बहीदार, दुर्गेश स्वर्णकार, पक्ष – विपक्ष के पार्षद दल, सीएमओ संजय सिंह, तारकेश्वर नायक उपयंत्री, गणमान्य नागरिक, कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीयो ने उनका जन्मदिन मनाया, उनसे केक कटवाए और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी। वरिष्ट जन ने जहां उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वही नगर पालिका के अध्यक्ष सोनी बंजारे ने सभी गणमान्य जन, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों मीडिया सभी का अभिवादन किया उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। आज नगर के हृदय स्थल साप्ताहिक बाजार मुक्तिधाम के किनारे व्यवसायिक परिसर के रूप में 21 दुकानों की नीलामी की गई, जिसमें नगर पालिका को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से भी ऊपर की राशि प्राप्त हुई जो नगर विकास में बहुत ही अहम होगी।
उक्त अवसर पर समस्त जिला पंचायत सदस्य गण, जनपद सदस्य गण ने बधाई प्रेषित की वही पार्षद दल से श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती शांति मालाकार, श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा, श्रीमती सरिता गोपाल, श्रीमती कमला किशोर निराला, श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा, शुभम बाजपाई, रामेश्वर प्रसाद यादव लंबू, सुनील यादव, कमलकांत निराला चाटू, मयूरेश केसरवानी, सौहाद्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मण मालाकार, महेंद्र थवाईत, शंकर चंद्रा, किशोर निराला, नंदू मल्होत्रा, मुकेश, भूपेंद्र सिंह, अविनाश पूरी, चारू शर्मा, सम्मेलाल, त्रिलोचन सोनवानी, गिरजा, राकेश जाटवर, रामसिंह ठाकुर, हर्ष यादव, प्रकाश, अमित, भोला अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मोंटी केजरीवाल, गोलू अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, हेम प्रकाश तिवारी पटवारी, गोविंद साहू, प्रीतम देवांगन, राजू यादव, रोशन यादव, मरावी जी, ठाकुर मैडम, उपाध्याय मैडम, आलोक, संजू यादव, पांडे जी आदि जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।