सारंगढ़ नपा नव पदस्थ सीएमओ राजीव पांडे ने संभाला पदभार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
शासन की योजनाओं का सही समय में क्रियान्वयन, नगर की साफ-सफाई यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त
पॉलीथिन का उपयोग न करने की की अपील, होगी कार्यवाही
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका में सीएमओ मनीष गायकवाड के स्थानांतरण के बाद नवपदस्थ सीएमओ राजीव पांडे ने अपना आज पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने के पश्चात सर्वप्रथम नगरपालिका के विधायक एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे, पूर्व सीएमओ मनीष गायकवाड, उत्तम सिंह उपयंत्री ने उनका अभिवादन किया। नव पदस्थ सीएमओ राजीव पांडे ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि सारंगढ़ नगर पालिका परीक्षेत्र में जो जानकारी मिली उसके अनुरूप यहां कर्मचारियों की कमी है मगर फिर भी नया जिला बनने के साथ साफ – सफाई व्यवस्था और शासन की योजनाओं का सही समय में क्रियान्वयन मेरा मुख्य उद्देश होगा। स्वच्छता की ओर आगे बढ़ने से पूर्व मैं अपील करना चाहूंगा नगर वासियों से व्यापारियों से छोटे ठेले दुकानदारों से पॉलिथीन का उपयोग पूर्णतः बंद करें। गणमान्य नागरिक इसे अपना प्रथम कर्तव्य समझे और इस ओर जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से ध्यान दें जल्द ही पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर अपील ना मानने पर कार्यवाही भी की जाएगी। इसके साथ नगर के सार्वजनिक स्थानों सार्वजनिक कार्यालयों मुख्य चौक चौराहों में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान होगा इसके पूर्व मैं रायगढ़ नगर निगम में कार्यरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है अभी पदभार ग्रहण किया है जनप्रतिनिधियों ऑफिस स्टाफ तथा उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं का सही समय में क्रियान्वयन, जनमानस को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना, सारंगढ़ नगर की स्वच्छता और खासकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर मेरी अहम पहल होगी।