सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला के अनुरूप विकसित करना जिला प्रशासन का उद्देश्य : कलेक्टर श्री के एल चौहान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों का बैठक लिया। श्री चौहान ने बैठक में कहा कि कोई भी जिला अपनी पहचान से जाना जाता है। इसलिए हमारे जिला प्रशासन के टीम का उद्देश्य जिले को विकसित करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला विपणन अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला प्रबंधक खाद्य सूर्यकांत शुक्ला, खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, पीएचई कार्यपालन अभियंता कमल कंवर, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, बीईओ नरेश चौहान, आयुर्वेद अधिकारी बी.आर. पटेल, खेल अधिकारी अमित मरकाम, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू, तहसीलदारगण आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा सिदार, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, बंदेराम भगत, शनिराम पैकरा, देवराज सिदार, ग्रामीण यांत्रिकी सारंगढ़ एसडीओ बी.के. खांडेकर, शैलेंद्र वर्मा, डीपीएम एन.एल. इजारदार आदि उपस्थित थे।