सारंगढ़ बैडमिंटन इनडोर हॉल में मनाया गया हरेली पर्व
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
गेड़ी दौड़, कंचा, भंवरा, रस्सी कूद, गिल्ली डंडा, बिल्लस स्पर्धा आयोजित
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में हरेली त्यौहार के उपलक्ष पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हुआ। प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष ने हरेली त्यौहार के उपलक्ष पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। अतिथियों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रीफल फोड़ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच को उद्बोधन करते हुए श्रीमती सोनी अजय बंजारे जी ने हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के आयोजन को शामिल कर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक धरोहर को संजोया है आज गली गली घर-घर गांव गांव में इन सभी पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित कर लोगों के बीच अपनी परंपराओं को चिरकाल तक स्मरणीय बनाया और उन्हें सुरक्षित किया है। श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष ने आगंतुक अतिथियों और गणमान्य जन का अभिवादन किया और हरेली की शुभकामनाएं दी और कहां हरेली पर्व हमारी आस्थाओं और परंपराओं को जिसे हम भूल रहे थे उसे पुनर्जीवित किया है। राजू पांडे नगर पालिका सीएमओ ने सभी आगंतुक अतिथियों का अभिवादन कर हरेली की शुभकामनाएं दी।
मंच पर श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल, गोल्डी नायक, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, सरिता गोपाल पार्षद, कमल कांत निराला पार्षद, शुभम बाजपेई पार्षद, मयूरेश केसरवानी पार्षद, एल्डरमैनगण धीरज यादव, दामोदर देवांगन, किशोर निराला, राजीव पांडे नपा सीएमओ, विंटन साहू थाना प्रभारी, उत्तम सिंह उपयंत्री नपा का शहर के युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कमल कांत यादव, महेंद्र थवाईत, रामसिंह ठाकुर, रामेश्वर चंद्रा, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब विस समन्वयक, पीटीआई कौशल ठेठवार, मोहन केवर्थ, त्रिलोक मैत्री व नगर पालिका के कर्मचारियों ने श्रीफल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्री फल फोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में सर्व प्रथम गेड़ी दौड़, रस्सी कूद, भंवरा, कंचा, विल्लस, गिल्ली डंडा जैसे पारंपरिक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ। वार्ड के नन्हे बच्चों के साथ महिलाएं और 40 वर्ष से ऊपर के पुरुष वर्ग ने भी हिस्सा लिया, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मितान क्लब से राकेश जाटवर, दुर्गेश बाबू स्वर्णकार, हर्ष यादव, विकास मालाकार, अरुण निषाद, शाहजहां खान, धनेश भारद्वाज, हारून खान राहुल मैत्री गोलू खान योगेश सोनवानी रवि नगर पालिका से गोविंद साहू प्रीतम देवांगन रोशन यादव राजू यादव तिवारी जी पटवारी, त्रिलोक देवांगन, संजू चूड़ामणि, मरावी जी, आलोक प्रमुख कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन विशेष रूप से शामिल रहे।