सारंगढ़ माधोपाली काली मंदिर में सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा और कीर्तन के साथ जिला युवा कांग्रेसियों ने झीरम के शहीदों को किया नमन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
शहीद नंद कुमार पटेल शहीद दिनेश पटेल के साथ शहादत प्राप्त जननायको और जवानों को दी श्रद्धांजलि
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवा कांग्रेस के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन में झीरम घाटी में सहादत प्राप्त जननायक को एवं वीर जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप ग्राम माधोपाली के काली मंदिर में सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां काली के मंदिर एवं बजरंगबली के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर श्रीफल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ शहीद नंद कुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल के छायाचित्र में प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई कांग्रेसियों के साथ आसपास के उपस्थित ग्रामीणों और कीर्तन मंडली ने भी सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। उक्त अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, राकेश तिवारी प्रवक्ता, जगदीश अजगल्ले जिलाध्यक्ष मजदूर संघ, रमेश खूंटे अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष, ललित साहू जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, विजय विक्की पटेल जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज, विधान सभा उपाध्यक्ष द्वय राजेंद्र वारे, शाहजहां बेग, राम सिंह ठाकुर सचिव, सागर दीवान, अरुण निषाद, लोचन पटेल पंच, जीवन पटेल पंच युवा मितान क्लब अध्यक्ष, सुशील पटेल पंच, दिलेश्वर पटेल पंच, राम कृष्णा, सोहन पटेल लखन पटेल ग्रामीण जन महिलाए एवं कीर्तन मंडली बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू एवं जिला पदाधिकारियों ने आगंतुक ग्रामीण जन वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कीर्तन मंडली का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया।