सारंगढ़ में छग युवा कांग्रेस प्रभारी प्रियंका सारसर विधि नामदेव और कोमल अग्रवाल का 12 जनवरी को होगा आगमन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जिला एवं विधानसभा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं सम्मेलन का होगा आगाज
कोतरी सीपीएम कॉलेज भारत माता चौक आजाद चौक चौक अग्रसेन चौक और अग्रसेन भवन में युवाओं द्वारा स्वागत की तैयारी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले में प्रथम भार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर राष्ट्रीय सचिव का आगमन हो रहा है, उनके साथ छत्तीसगढ़ संभाग प्रभारी सुश्री विधि नामदेव प्रदेश महासचिव एवं कोमल अग्रवाल प्रदेश महासचिव का भी आगमन हो रहा है। जिनके भव्य स्वागत प्रथम आहूत बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जिले के प्रभारी आस मोहम्मद खान विधानसभा के प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार, जीतू बारले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू, विधान सभा अध्यक्ष शुभम वाजपेई व सुजीत जायसवाल की पूरी टीम तैयारियां कर रही है।
गौरतलब हो कि उक्त आगमन को लेकर नवनिर्वाचित जिला युंका पदाधिकारियों ने कहीं पर फोर व्हीलर गाड़ियों के काफिले की रैली तो बाइक रैली तो कहीं चौक चौराहे में स्वागत मंच बनाकर वृहद ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां हो रही है। प्रथम बार छत्तीसगढ़ प्रभारियों के आगमन को लेकर उक्त कार्यक्रम युवा कांग्रेस के मायने से बहुत अहम माने जा रहे हैं उक्त प्रभारी नवनिर्वाचित जिला एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक अग्रसेन भवन में 12 जनवरी को सुबह 11:00 बजे बैठक लेंगे व वरिष्ठ कांग्रेसियों और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सम्मेलन का आगाज करेंगे। जिले से निर्वाचित प्रदेश सचिव विक्रांत साहू, जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ललित साहू, जिला उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल, विजय विक्की पटेल, वसीम मोहम्मद, गीतू चंद्रा, जिला महासचिव गण प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज, राकेश जाटवर महावीर शायर हेमंत चंद्रा सुनील आदित्य दुष्यंत खूंटे विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेई सुजीत जायसवाल राजेंद्र बारे शाहजहां खान मयंक पटेल रमा महिलाने बाबूलाल सिदार महासचिव गण सत्या निषाद बब्बन भारती रामेश्वर चंद्रा नवीन यादव अलकास मोहम्मद योगेश मनहर डेविड वर्मा के साथ बड़ी तैयारियां की जा रही है।